in

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर सब्सिडी और बोर घोटालों की होगी जांच : अवनीत लांबा

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर सब्सिडी और बोर घोटालों की होगी जांच : अवनीत लांबा

पांवटा साहिब सुख का बजट पेश किया सूखू सरकार ने यह बात कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने एक प्रेस वार्ता में कही।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखू ने 100 दिन की सरकार बनने के बाद पांवटा साहिब में जो भी मांगे उन्होंने की है उनको पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है ।

BKD School
BKD School

उन्होंने कहा कि पुरुवाला थाने को बदल कर कही और बदलने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके इलावा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की मदद से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में एक्सरे कलर मशीन जल्द लगाने के निर्देश दिए है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में विकास के लिए वह पूरी तरह लगे हुए है। जिसके लिए वह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ पत्राचार कर रहे है।

इस दौरान प्रेस वार्ता में अवनीत सिंह लांबा ने पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को कहा कि वह बजट को लेकर जोर जोर से दहाड़ रहे है ।जबकि अपनी सरकार के समय मे वह सोते रहते थे।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में ट्रेक्टर की सब्सिडी को लेकर बड़ा घोटाला हुआ है जल्द ही इसकी जांच करवाई जाएगी।

इसके इलावा पानी के बोर लगाने को लेकर भी आईपीएच विभाग के करोड़ो रूपये फसे हुए हैं जो पूर्व ऊर्जा मन्त्री ने अपने चेहतों के घर लगवाए है। इसको लेकर भी जांच की जाएगी।

Written by Newsghat Desk

वाह! गूगल का AI होगा कितना खास जानकर रह जाएंगे हैरान, खुद गूगल ने दी इस बात की जानकारी, पढ़ें गूगल ने क्या बताया

वाह! गूगल का AI होगा कितना खास जानकर रह जाएंगे हैरान, खुद गूगल ने दी इस बात की जानकारी, पढ़ें गूगल ने क्या बताया

Paonta Sahib: होली मेले के आखिर में धुला व्यापारियों का कारोबार, व्यापारी में छाई मायूसी