in

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर हादसे में घायल बच्ची ने तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर हादसे में घायल बच्ची ने तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पांवटा साहिब में ट्रैक्टर हादसे में घायल बच्ची ने तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर हादसे में घायल बच्ची ने तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रामपुरघाट में सुबह के सामने पेश आई थी घटना, नाहन किया था घायल बच्ची को रेफर

पांवटा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत रामपुरघाट में आज सुबह पेश आई दुर्घटना में घायल बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था, जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुरूवाला पुलिस थाना ने मृतक बच्ची की मामी पिंकी की शिकायत पर ट्रैैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक बच्ची की मामी पिंकी पत्नी जोगिंद्र सिंह निवासी गोठना यूपी जोकि वर्तमान में रामपुरघाट में रहते हैं, ने पुरूवाला पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी ननद की 4 वर्षीय बेटी छाया के साथ अपने पति के लिए खना लेकर पैदल जा रही थी।

BKD School
BKD School

इस दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर एचपी17डी-7123 भी गिरी नदी की तरफ जा रहा था। ट्रैक्टर चालक निवासी उत्तर प्रदेश ने उसे ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बिठा लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को नदी में पत्थरांे के ऊपर तेज रफ्तारी से चलाया। इस कारण यह बच्ची सहित ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गई और इन दोनों को काफी चोटें पंहुची।

हादसे के तुरंत बाद बच्ची को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Written by

सिरमौर में महज अढ़ाई साल की बच्ची की टैंक में डूबने से मौत, शोक की लहर

सिरमौर में महज अढ़ाई साल की बच्ची की टैंक में डूबने से मौत, शोक की लहर

क्या है पीएम गतिशक्ति योजना, कैसे मिलेगा रोजगार….