पांवटा साहिब में डिटेक्शन सेल की बड़ी जीत, अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़
पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुखचैनपुर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की और एक आरोपी को पकड़ा। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार है।
जकनकारी के मुताबिक 5 मई 2025 को डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब ने सुखचैनपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान वाहन नंबर CH03Z695 की तलाशी ली गई। वाहन से 6 बॉक्स इंपीरियल ब्लू, 5 बॉक्स देसी माल्टा और 1 बॉक्स बेयर बरामद हुआ।
वाहन नाहन से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। वाहन चालक प्रिंस कुमार पुत्र अशोक कुमार, भुंगरनी गांव, तहसील पांवटा साहिब का निवासी है। उसे मौके पर हिरासत में लिया गया।
माजरा पुलिस स्टेशन में प्रिंस के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले में और सुराग मिलने की संभावना है।
डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा, “शराब और नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम सख्त है। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तस्करी की इस साजिश को नाकाम किया।
यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा झटका है। डिटेक्शन सेल की लगातार सफलताओं से तस्करों में खौफ का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
डीएसपी ठाकुर ने नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा, “जनता का सहयोग हमें इस लड़ाई में और मजबूत करेगा।”