पांवटा साहिब में प्रस्तावित जेपी नड्डा की जनसभा में भाजपा जुटाएगी 10 हजार की भीड़
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मौजूदगी में तैयार की रणनीति
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब की विशेष बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 20 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत को लेकर चर्चा हुई।

सुखराम चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को ज़िला सिरमौर के दौरें पर आएँगे, उनके साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहेंगे। उनके स्वागत हेतु पाँवटा साहिब नगर परिषद मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।

जनसभा सुबह 9:30 बजे रखी गई हैं,जिसमें पाँवटा साहिब विधानसभा के सभी आमजन सादर आमंत्रित हैं। जनसभा में 10000 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मदारिया निर्धारित कर दी गयीं हैं।जनसभा में लोगों को लाने के लिए हर पंचायत में बसो की व्यवस्था कर दी गई हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
हर बस के लिए कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी लगा दी गयीं हैं।युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइको के माध्यम से रैलीं स्थल तक आयेंगे।युवा मोर्चा को 1000 बाइको का लक्ष्य दिया गया हैं।
बैठक में ज़िला सिरमौर के उतराखंड से आए प्रभारी कुन्दन परिहार, अजय, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, देवराज चौहान, राकेश महरालू, देवेंद्र चौधरी, सतनाम सिंह, कश्मीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल सैनी, जागीरी राम चौधरी, सज्जन सिंह, शिवराम पंडित, अजय मेहता, रामलाल शर्मा, पंकज पूरी, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, हरीश सैनी, सुरेश सेनी, राहुल चौधरी, दिनेश चौधरी, संदीप तोमर, तरणजीत गिल, रामप्रशाद, रामेश्वर चौधरी, भंगा सिंह, कलम तोमर, नितिन शर्मा, अमर सिंह, विनोद कुमार, गंगा राम पुण्डीर, भगत सिंह, गगन चौधरी, रविकांत सहित अन्य नेता उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
दोस्तों, अपने आस पास के साथ देश-विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और टेलीग्राम पर न्यूज घाट ज्वाइन करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।
