Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में फायरिंग में एक की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार

पांवटा साहिब में फायरिंग में एक की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार

पांवटा साहिब में फायरिंग में एक की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार

आरोपियों को किया अदालत में पेश, पूछताछ जारी

उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के तहत फायरिंग में एक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

बता दें कि माजरा पुलिस थाना में जाहुर हुसैन पुत्र काशिम अली निवासी सैनवाला मुबारिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने घर पर रात करीब 10-30 बजे रात सो गया। रात समय करीब एक बजे के करीब उसे बाहर से किसी की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

Shri Ram

इस आवाज को सुनकर जाहुर उठा और अपने भाई लयाकत अली को उठाया। दोनों भाई आवाज की दिशा में गए तो वहां के हालत देख कर उनकी आंखे फटी रह गई।

जहूर ने बताया की उसके घर से करीब 20-25 मीटर की दूरी पर बाँई ओर झाडियों में गीता राम और रामेशवर जमीन पर पडे थे। जगन्नाथ खाले मे थोडी दूरी पर खडा था।

गीता राम व रामेशवर पूरी तरह से लहूलुहान हो चुके थे। मौके पर जगन्नाथ ने बताया कि यह तीनो इकठ्ठे थे और अवारा पशुऔं को देखने आऐ थे कि एक अल्टो कार इनके उपर फायर करके चली गई।

जाहूर ने सन्देह जताया कि यह तीनो लोग इकठ्ठे थे व इनके पास ही बंदूक थी जो इनमे से किसी एक द्वारा ही गोली चलाई गई है। जिसमे गीता राम तथा रामेश्वर जख्मी हुऐ है।

JPERC 2025

दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां डॉ अंकुर धीमान ने जांच के पश्चात रामेश्वर की मृत घोषित कर दिया। जबकि गीता राम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है।

पुलिस ने जाहुर की सूचना पर आईपीसी धारा 304A,336,120B,201 IPC &30-54-59 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जगन्नाथ(33), साहिल कुमार(20), राजेश कुमार(48) तीनों निवासी सैनवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि तीन आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

Cryptocurrency : क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो पहले ये चीजें करें चेक, पैसा रहेगा सेफ

Cryptocurrency : क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो पहले ये चीजें करें चेक, पैसा रहेगा सेफ

पांवटा साहिब में 28 जनवरी को इन 4 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 28 जनवरी को इन 4 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज