पांवटा साहिब में फैक्ट्री में घुस कर शातिरों ने किया टायरों पर हाथ साफ
रामपुरघाट में ब्राजा टायर्स में पेश आई वारदात
उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में स्थित टायर बनाने वाली ब्राजा फैक्ट्री में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 14 टायरों पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रामपुरघाट में ब्राजा नाम की कंपनी काफी समय से छोटे बड़े वाहनों के टायर बनाते हैं तथा देशराज कंपनी में एजीएम के पद पर तैनात हैं।
जब वह रविवार को कंपनी में टायर के स्टोर में गया तो देखा की स्टोर में टायर कब लग रहे हैं। उन्होंने उसके बाद टायरों की गिनती करवाई तो स्टोर में से 8 टायर छोटी गाड़ी और 6 टायर बड़ी गाड़ियों सहित कुल 14 टायर गायब थे।
जिसके बाद ब्राजा कंपनी के एजीएम देशराज ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामलेे की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।