पांवटा साहिब में रविवार को विद्युत शट डाउन को लेकर आया नया अपडेट, पढ़ें क्या है नया अपडेट
पांवटा साहिब में रविवार को प्रस्तावित विद्युत शट डाउन को लेकर विभाग का नया अपडेट आया है। विद्युत मंडल पांवटा साहिब द्वारा रविवार को विद्युत शट डाउन को सूचना जारी की थी।
जिसके अनुसार पावंटा साहिब – विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने कहा था कि दिनांक 11 सितंबर दिन रविवार को 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर में अतिरिक्त 132/33 केवी, 16 एमवीए ट्रांसफार्मर के चालू होने से संबंधित बिजली बाधित रहेगी।
अजय चौधरी ने बताया था कि मौजूदा 33 केवी कॉलम और बीम के विघटन, जम्परिंग कार्य, प्रीकमिशनिंग टेस्ट, पी एंड टी परीक्षण और अन्य सहयोगी कार्यों के लिए विद्युत प्रणाली मंडल नाहन द्वारा 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित किया है।
उन्होंने कहा था कि उपरोक्त कार्यों के निष्पादन हेतु विद्युत मंडल पांवटा साहिब को मजबूरन शट डाउन करना पड़ रहा है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
इस दौरान 132/11kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी, पालियों क्षेत्र, 33kv बद्रीपुर, 33kv पुरुवाला 33kv सतौन 33 kv शिलाई, 33kv रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रविवार प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।
लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश विद्युत बोर्ड मंडल पोंटा साहिब द्वारा 11 सितंबर को प्रस्तावित विद्युत शटडाउन अपिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।