in

पांवटा साहिब में 3 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, दो मौके से फरार

पांवटा साहिब में 3 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, दो मौके से फरार

पांवटा साहिब में 3 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, दो मौके से फरार

 

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने छापामारी के दौरान 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो मौके से भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में पुलिस चौकी राजबन की टीम जब गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब टीम राजबन टेम्पू यूनियन के पास पहुंची तो राजबन चौंकी में तैनात एचसी दयाल सिंह को सूचना मिली की टेम्पू यूनियन के साथ सडक एनएच 707 के साथ अन्दर खुले मैदान मे सार्वजिनक स्थान पर कुछ लोग ताश के पते पर रुपये लगा कर जुआ खेल रहे है। यदि वहां छापेमारी की जाए तो काफी मात्रा में रुपये व ताश के पते बरामद हो सकते है।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम ने पाया कि 5 लोग गोलदारे मे बैठ कर ताश के पत्तों पर रुपये लगा कर जुआ खेल रहे है। पुलिस की टीम को देखते ही दो लोग मौके से फरार हो गए।

पूछताछ करने पर पुलिस को उनका नाम सागर पुत्र मित्ता, सैफू पुत्र शकील अहमद निवासी आदर्श कलौनी राजबन पांवटा साहिब के रहने वाले हैं।

इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोग काबू किये गये जिनके नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम गुरदास राम पुत्र रतन लाल निवासी गांव रामपुरघाट, गुरमेल सिहं पुत्र अमरा, अशोक कुमार पुत्र सुखराम निवासी धर्मकोट निहालगढ बताए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को मौके से ताश के पते गिनने पर कुल 52 पते और 4200 रुपये बरामद हुए। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि कि है।

Written by Newsghat Desk

ओह ! स्मार्ट फोन और लैपटॉप जल्द हो सकते हैं महंगे ! आज नहीं खरीदा तो फिर नहीं खरीद पाएंगे, जानें क्या है वजह

ओह ! स्मार्ट फोन और लैपटॉप जल्द हो सकते हैं महंगे ! आज नहीं खरीदा तो फिर नहीं खरीद पाएंगे, जानें क्या है वजह

अगर बचना चाहते हैं बैंकिंग फ्रॉड से, तो भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां

अगर बचना चाहते हैं बैंकिंग फ्रॉड से, तो भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां