in

पांवटा साहिब में ICICI में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 14 लाख, अब पुलिस की हिरासत में….

पांवटा साहिब में ICICI में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 14 लाख, अब पुलिस की हिरासत में….

पांवटा साहिब में ICICI में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 14 लाख, अब पुलिस की हिरासत में….

 

हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के पांवटा साहिब किशनकोट में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें रिटायर फौजी को नौकरी दिलवाने के एवज में 14,00,000 रुपए ठग लिए गए हैं।

पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए पीड़ित नरेश कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव किशन कोट तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिप्र व उम्र 45 ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2020 मे सेना से रिटायर्ड हुआ है।

Bhushan Jewellers Nov

शिकायतकर्ता ने बताया कि सितम्बर 2021 को इसके पास एक फोन आया 7888313571 जिसमे उन्होने इसको कहा कि वह ICICI CORPORATIVE OFFICE के HR DEPARTMENT से बोल रहे है।

और कहा कि आप सेना से रिटार्यड है, तथा ICICI BANK CHR DEPARTMENT सेना के लिए कुछ नौकरिया रखता है और इस समय ICICI BANK के नाहन मे सुपरवाईजर का पद खाली है जिसके लिए हमने आपको फोन किया है।

उन्होने अपना OFFICE का ADDRESS CORPRATE OFFICE ICICI BANK LAKSHMI TOWER BANDRA ( MUMBAI) बताया।

उन्होने इससे PAN CARD, ADHAR CARD, MARK SHEET और PASSPORT SIZE PHOTO मांगा तो मैने भेज दिया और उन्होने कहां की FILE के 4000/- AMOUNT लगेगा और GOOGLE PAY NO. 8077933617 दिया तो मैने 4000/- GOOGLE PAY कर दिया।

फिर उन्होने मुझे एक LETTER भेजा जिसमे 4000/- SECURITY AMOUNT लिखा था तथा 12500 और मांगा जिसके FILE APPROVAL , MEDICAL तथा POLICE VERIFICATION का मांगा और कहा की ये REFUNDABLE है जोकि पहली SALARY के साथ वापिस हो जायेगा, तो मैने उसी GOOGLE PAY NO. 8077933617 पर 6500+6000 भेज दिये।

तत्पश्चात उन्होने 5783/- मांगे तो उन्होने इसकी बात 8439713600 से करवाई जिसने अपना नाम स्नेहा बताया और कहा की वह HR DEPARTMENT मे HR MANEGER है।

उसके दूसरे दिन फिर उसी नंबर से फोन आय़ा तो उसने कहा कि उसका नाम दीक्षा मदान है तथा वह शिमला संजौली की रहने वाली है और मुम्बई मे HR DEPARTMENT मे JOB करती है।

उसने कहा कि FILE को REOPEN करने के 2200/- लगेगे वो उन्होने GOOGLE NO. 843971360 दिया तो मैने 2200/- भेज दिये फिर उसने 10700 मांगे मेने भेज दिये फिर उसने कभी SIG करके PPF FILE मे APPOINTMENT LETTER भेज दिया और उसके बाद कभी SIG के नाम पर कभी STAMPING नाम पर पैसे लेने शुरु कर दिए और इस तरह धीरे-धीरे मैने उनको 13 से 14 लाख रुपये दे दिए।

शिकायत पत्र के तथ्यो से जुर्म निम्न धारा 420 IPC की परिधि मे आना पाया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई

रिकॉर्ड के विश्लेषण के बाद और दिनांक 5-01-2023 को तकनीकी इनपुट के आधार पर अभियुक्त संजय शर्मा पुत्र हिरद्या राम निवासी खडलाना पोस्ट ऑफिस खास तहसील नुक्कड़ जिला, सहारनपुर यूपी, जिसकी उम्र 39 साल है।

आरोपी को रात 10.10 पर गिरफ्तार कर पांवटा साहिब लॉकअप में रखा गया है जिसके खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को एचसी राजबन धर्मवीर द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं दूसरी और पुलिस ने हरप्रीत कौर पत्नी विनीत पाल सिंह मकान नंबर 792 नंबर 792 गली देवीवाली जोडापीपल गिलवाली गेट जिला अमृतसर पंजाब उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

अपको बता दें कि दिनांक 11.01.23 को सायं 4.55 बजे सनी एन्क्लेव सेक्टर 125 खरड़ मोहाली से बैंक विवरण के विश्लेषण और पूर्व में गिरफ्तार ईडी आरोपी संजय शर्मा से पूछताछ के बाद दिनांक 5 जनवरी को एक टीम ने छापा मारा था लेकिन सफलता नहीं मिली जबकि 11 जनवरी को पुनः छापामारी के दौरान पुलिस ने महिला को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि आरोपी को आज 1:30 बजे पांवटा कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा 3 दिन के रिमांड पर भेजा जाएगा।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर : अगर किसी मुसीबत में हैं तो इन नंबरों पर करें सम्पर्क : डीसी

सिरमौर : अगर किसी मुसीबत में हैं तो इन नंबरों पर करें सम्पर्क : डीसी

वारदात : सिरमौर में 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वारदात : सिरमौर में 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार