in

पांवटा साहिब से किल्लोड़ के लिए शुरू हो बस सेवा, बाहती विकास युवा मंच ने उठाई मांग

पांवटा साहिब से किल्लोड़ के लिए शुरू हो बस सेवा, बाहती विकास युवा मंच ने उठाई मांग

पांवटा साहिब से किल्लोड़ के लिए शुरू हो बस सेवा, बाहती विकास युवा मंच ने उठाई मांग

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर ने पांवटा साहिब से भंगानी साहिब, किल्लोड, खोदरी माजरी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को चलाने हेतू एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपा।

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर ने एसडीएम विवेक महाजन को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब बस अड्डे से आए दिन सरकारी बसें अलग अलग स्थानों पर सरकारी बस सेवा के माध्यम से सवारियों को ले जाने और लाने का काम कर रही है। मगर पांवटा साहिब से किल्लोड रुट पर कोई भी सरकारी बस सेवा नहीं है।

जिसके चलते खोंडोवाला, मानपुर देवड़ा, सिंघपुरा, भंगानी, मेहरुवाला, माजरी तथा किल्लोड सहित एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को महंगा व मनमाना किराया देकर निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

सरकारी संस्थाओं में जैसे स्कूल, कॉलेज, आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी बस में फ्री बस का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिदिन सफर करने वाले व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड तथा यलो कार्ड की सुविधा भी तभी मिल पाएगी जब इस क्षेत्र में कोई सरकारी बस सेवा शुरू होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित, पैरालाइसिस व टीवी आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, रक्षाबंधन और करवाचौथ के व्रत के दिन महिलाओं को मिलने वाली निशुल्क सुविधाएं से वंचित है।

उन्होंने एसडीएम से मांग की है इस रूट पर बंद सरकारी बस को फिर बहाल किया जाए ताकि बुजुर्ग, महिलाओं, युवा नौजवान छात्र-छात्राओं सहित सभी निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा मिल सके।

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, धर्मपाल, प्रदीप, साहिल, अनिल कुमार वह रणदीप सहित कई लोग मौजूद रहे।

Written by newsghat

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

सिरमौर में इस मार्ग से जाएंगे तो हो जाएंगे परेशान, यहां वाहनों की आवाजाही रहेगी बन्द

सिरमौर में इस मार्ग से जाएंगे तो हो जाएंगे परेशान, यहां वाहनों की आवाजाही रहेगी बन्द