in

पावंटा साहिब में टूटी कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका दो दर्जन परिवार भाजपा में शामिल..

पावंटा साहिब में टूटी कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका दो दर्जन परिवार भाजपा में शामिल..

पावंटा साहिब में टूटी कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका दो दर्जन परिवार भाजपा में शामिल..

सुखराम चौधरी ने पत्तलियां, कुंजा मंतरालियों, किशनकौट, अजौली में की नुक्कड़ सभाएं व चुनाव प्रचार..

 

भाजपा प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। जिस दौरान वह भाजपा सरकार व पावंटा साहिब में करवाये गए विकास कार्य को जन जन तक पहुंचा रहे हैं और भाजपा के समर्थन में वोट मांग रहे हैं।

बुधवार को सुखराम चौधरी ने पात्तलियाँ, कुंजा मंतरालियों, किशनकौट, अजौली में नुक्कड़ बैठक और डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन यहाँ मिल रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है और पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से वे फिर से भारी बहुमत से जीत दर्जकर भाजपा की झोली में डालने जा रहे है।

इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव सुभाष चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री राकेश मेहरालू, प्रधान नरेंद्र कुमार, प्रधान शिक्षा देवी, भजन चौधरी, सोमनाथ, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

जनसंपर्क अभियान दौरान ग्राम पंचायत कुंजा पातलियों में 23 परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। जिनका सुखराम चौधरी ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनका भाजपा पार्टी में पूरा मान-सम्मान किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इन लोगों के रुके-अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।

गौरतलब हो कि सुखराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं और 1 दिन में 1 दर्जन से अधिक बूथों पर जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं।

उन्होंने निहालगढ़, काशीपुर, गुरुवाला मे नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है। यहाँ आधा दर्जन परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है।

Written by Newsghat Desk

क्या आप जानते हैं कि गोल्ड लोन आपके क्रेडिट स्कोर को कैसे प्रभावित करता है ?

क्या आप जानते हैं कि गोल्ड लोन आपके क्रेडिट स्कोर को कैसे प्रभावित करता है ?

अरे वाह बिना किसी गारंटी के भी मिल सकता है 10 लाख तक का लोन, जान लें कैसे तो रहेंगे फायदे में

अरे वाह बिना किसी गारंटी के भी मिल सकता है 10 लाख तक का लोन, जान लें कैसे तो रहेंगे फायदे में