पावर प्रोजेक्ट्स का विरोध करना कुछ एनजीओ और पर्यावरणविदों का काम
हिमाचल में पावर प्रोजेक्ट्स के विरोध पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश में पावर प्रोजेक्ट्स के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हालंकि उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों से बातचीत की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत परियोजनाओं का विरोध करने का अब प्रचलन हो गया है। उपायुक्त किन्नौर प्रभावित पंचायतों से बात कर रहे हैं। बिजली परियोजनाओं का विरोध करने वाले लोगों से वार्ता की जाएगी।
सुखराम चौधरी ने कहा कि अब आधुनिक तकनीक से परियोजनाओं का निर्माण निर्माण होता है। रोजगार के अवसर भी मिलते हैं।
शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने जंगी थोपन बिजली परियोजना का मामला उठाते हुए कहा कि स्थानीय पंचायतों ने इस प्रोजेक्ट को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इनसे बात तक नहीं कर रही।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 780 मेगावाट जंगी थोपन पोवारी जल विद्युत परियोजना का समझौता ज्ञापन एसजेवीएन के साथ 25 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ है। अभी इसकी विस्तृत परियोजना तैयार की जा रही है। सरकार का इस परियोजना को रद्द करने का कोई विचार नहीं है।