पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मी पेन डाउन स्ट्राइक के बाद अब काले रिबन बांध कर जताया रोष…
पांवटा साहिब में स्वास्थ्य कर्मियों ने काले रिबन बांध कर जताया रोष…
प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लाखों स्वास्थ्य कर्मी पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं। लेकिन सरकार का इस विषय में कोई ठोस निर्णय नहीं आया है।
इसी को लेकर बुधवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब जिला सिरमौर में सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने अस्पताल परिसर में काले रिबन बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
एनपीएसईए निर्णय के अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम बहाली हेतु 23 फरवरी से 3 मार्च तक काले रिबन बांध कर नेशनल पेंशन स्कीम का विरोध करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से बजट सत्र 2022 में पेंशन बहाली हेतू हिमाचल सरकार को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
इस दौरान डॉ कमाल पाशा, डॉ राजीव चौहान, डॉ मिनाक्षी चौहान, डॉ हरीश, डॉ रिचा उपाधाय, डॉ पियूष तिवारी, डॉ मनीषा कश्यप, डॉ तुषार, डॉ गौतम, सुनीता शर्मा वार्ड सिस्टर, सविता ठाकुर S/N, अलका शर्मा S/N, प्रीति काकड़ S/N, किरण ठाकुर S/N, नाजिम, राकेश कुमार, मनीष, कुमार, बेली राम, श्याम ढिल्लों, राम लाल, फूल सिंह, शीला देवी और रुबीना आदि मौजूद रहे।