पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का जवान शहीद, पैतृक गांव में होगा दाह संस्कार
रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत किन्नू का जवान जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया है।
बता दें कि जवान की मौत के बाद उनके घर पिथ्वी गांव समेत पूरे रामपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक पवन अवंतीपोरा में तैनात थे, और 28 वर्ष की आयु में सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे।
शहीद के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से बुधवार को शिमला और उसके बाद पैतृक गांव पिथ्वी लाया जाएगा, और उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें, पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जबकि उनकी बहन का ज्यूरी बधाल में विवाह हो चुका है, और पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग रामपुर डिवीजन में बतौर चालक कार्यरत हैं, जबकि माता भजन दासी गृहिणी हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई जहाज से शिमला और इसके बाद वहां से उनके पैतृक गांव पिथ्वी पहुंचाया जाएगा। जहां पर पर उनका दाह संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।