in

पुलिस नाके को देखा कर घबरा गया युवक, जब हुई जांच खुली रह गई आंखें…

पुलिस नाके को देखा कर घबरा गया युवक, जब हुई जांच खुली रह गई आंखें…

पुलिस नाके को देखा कर घबरा गया युवक, जब हुई जांच खुली रह गई आंखें…

पुलिस जांच टीम ने लिया कब्जे में, और अब….

उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नगर पांवटा साहिब रोड पर पुलिस नाके के दौरान जब पुलिस जांच दल ने एक मोटर साइकल सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो युवक घबरा गया।

जब मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उनकी आंखे फैल गई। आखिर उन्हें वो मिल गया जिसकी उन्हें सुबह से तलाश थी।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक 34 वर्षीय युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।

बीती शाम करीब 6 बजे शाम यमुनानगर की तरफ से आ रहे एक मोटर साईकिल सवार युवक को रोकने का ईशारा दिया तो युवक पुलिस पार्टी को देख कर हड़बड़ा गया।

Bhushan Jewellers Dec 24

पुलिस टीम ने जैसे तैसे उसे काबू किया जब मोटर साईकिल सवार से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जगजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव हरिपुर टोहाना पांवटा साहिब बताया।

जब मोटर साईकिल की तलाशी ली गई तो उसमे लिफाफा पोलीथीन बरंग हरा पारदर्शी गांठ लगा बरामद हुआ। जिसमे महरुन रंग के कैप्सूल पाए गए।

पोलीथीन को बाहर निकालकर खोलकर चैक करके पर लिफाफा के अन्दर से 195 ANTI SPASMODIC के खुले कैपसुल पाए गए। पूछने पर युवक संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में युवाओं ने दिखाया दम, विजेता लेंगे राज्य स्तर पर हिस्सा

जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में युवाओं ने दिखाया दम, विजेता लेंगे राज्य स्तर पर हिस्सा

SBI दे रहा 60 हजार रुपये महीना कमाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई

SBI दे रहा 60 हजार रुपये महीना कमाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई