in

पुलिस ने दबोचे टायर चोर, चोरी के टायर भी बरामद, चंद घंटों में मिली कामयाबी

पुलिस ने दबोचे टायर चोर, चोरी के टायर भी बरामद, चंद घंटों में मिली कामयाबी

पुलिस ने दबोचे टायर चोर, चोरी के टायर भी बरामद, चंद घंटों में मिली कामयाबी

शातिरों ने ब्राजा टायर में दिया था चोरी की वारदात को अंजाम…

उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में स्थित टायर बनाने वाली ब्राजा फैक्ट्री में टायर चोरी के मामले में पुलिस ने शातिरों को धरदबोचने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रामपुरघाट में ब्राजा नाम की कंपनी काफी समय से छोटे बड़े वाहनों के टायर बनाते हैं तथा देशराज कंपनी में एजीएम के पद पर तैनात हैं।

Indian Public school

जब वह रविवार को कंपनी में टायर के स्टोर में गया तो देखा की स्टोर में टायर कब लग रहे हैं। उन्होंने उसके बाद टायरों की गिनती करवाई तो स्टोर में से 8 टायर छोटी गाड़ी और 6 टायर बड़ी गाड़ियों सहित कुल 14 टायर गायब थे।

Bhushan Jewellers 2025

जिसके बाद ब्राजा कंपनी के एजीएम देशराज ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस जांच के दौरान सहायक प्रबंधक ने अहमद पुत्र फेज, मुस्सरफ पुत्र सोवी खान और सामीन पुत्र साजिद निवासी बंगला कॉलोनी पर चोरी का शक जताया। शिकायतकर्ता का कहना था कि यह लोग आसपास के क्षेत्र में नए टायर बेचने के बारे में पूछ रहे थे। पुलिस ने छानबीन के बाद शातिरों को हिरासत में ले लिया है।

डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि चोरी किए टायर बरामद कर लिए गए हैं, मामले संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता कार लोन ? 10 लाख रुपये के कर्ज पर इतनी देनी होगी EMI

किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता कार लोन ? 10 लाख रुपये के कर्ज पर इतनी देनी होगी EMI

बदमाशों ने IIM Sirmour के प्रोफेसर के घर का ताला तोड़ा, लाखों के जेवर किए साफ

बदमाशों ने IIM Sirmour के प्रोफेसर के घर का ताला तोड़ा, लाखों के जेवर किए साफ