Fair deal
in

प्याज का तेल लगाएं, गंजेपन से मुक्ति पाएं

प्याज का तेल लगाएं, गंजेपन से मुक्ति पाएं
Shubham Electronics
Paontika Opticals

प्याज का तेल लगाएं, गंजेपन से मुक्ति पाएं

डेंड्रफ की भी है बेजोड़ औषधि, घर पर ऐसे करें तैयार

सर्दी के मौसम में गर्म पानी के इस्तेमाल करने से बाल रूखे व बेजान होकर टूटने लगते हैं।

Shri Ram

अगर आप भी बालों के टूटने से परेशान हैं तो बालों पर प्याज के तेल जरूर आजमाएं। प्याज बालों के लिए एक वरदान की तरह है।

कई रिचर्स से यह बात सामने आई है कि प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। यदि आप प्याज का तेल लगाएंगी तो बालों की ग्रोथ खुद- व- खुद बेहतर होने लगेगी। आइए जानते हैं कि हेयर फॉल से बचने के लिए, साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्याज का तेल किस तरह फायदेमंद है।

ये हैं प्याज के तेल के लाभ….

प्याज का रस स्कैल्प में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में उपयोगी होता है। इसके इस्तेमाल से बालों को काफी पोषण मिलता है।

JPERC 2025
Diwali 02

इसे लगाने से जो बाल निकलते हैं वो मजबूत होते हैं। एक और बात प्याज एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होती है, जिसके कारण मुक्त कणों से होने वाले हेयर डैमेज से सुरक्षा मिलती है।

Diwali 03
Diwali 03

यह तेल धूप और उम्र बढ़ने पर बालों के होने वाले नुकसान से बचाता है। प्याज का तेल बालों को गहराई से कंडीशनर करेगा और रूखे बालों को मजबूत करेगा। इसके तेल का इस्तेमाल करने से बाल मज़बूत रहेंगे, साथ ही डैंड्रफ भी नही आयेगा।

घर पर ऐसे बनाएं प्याज का तेल…

प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज का रस निकाल लें। प्याज का रस निकालने के बाद एक पैन में नारियल तेल डालें और तेल में प्याज का रस डाल दें।

पेन में रस डालने के बाद उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। रस ठंडा होने पर उसे छानकर अलग कर लें। 6 महीनों तक प्याज के तेल का इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बड़ जाएगी, साथ ही बालों में शाइनिंग भी दिखेगी। प्याज का रस स्कैल्प में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है।

Written by newsghat

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…

खाने का स्वाद देने वाला टीवी, आप भी जानकर होंगे हैरान…

खाने का स्वाद देने वाला टीवी, आप भी जानकर होंगे हैरान…