प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को मिलने बुलाया कहा मुख्यमंत्री आएं
3 घंटे इंतजार करेंगे, उसके बाद शिमला करेंगे कूच
देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ता शिमला में टूटीकंडी क्रॉसिंग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बात करने नहीं आए तो तीन घंटे बाद शिमला के लिए कूच किया जाएगा।
4 घंटे से यातायात पूरी तरह बंद
बालूगंज से एमएलए क्रासिंग की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी हाईवे पर दो घंटे से यातायात पूरी तरह बंद है।
मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस को चेतावनी, टूटीकंटी क्रॉसिंग तक आने से न रोकें गाड़ियां संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकताओं की गाड़ियों को टूटीकंटी क्रॉसिंग तक आने से न रोका जाए।
जोर-जबरदस्ती की तो हिंसक होने को मजबूर हो जाएंगे। पुलिस मंडी हमीरपुर और अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की जतोग में चेकिंग कर रही है। वहीं सोलन से आने वाले वाहनों की शोघी में चेकिंग की जा रही है।