प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को झटका: सस्ते राशन के डिपुओं में फिर लगा राशन पर ब्रेक! नहीं मिल रहा ये जरूरी समान! क्या है कारण पढ़ें पूरी डिटेल
प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को झटका: हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन की डिपुओं में इस समय एक बड़ी समस्या सामने आई है।
अगस्त माह के लिए दालों की सप्लाई अभी तक डिपुओं तक नहीं पहुंच पाई है। इसका प्रमुख कारण है कि तीन माह के टेंडर पूरे हो चुके और नए टेंडर के रेट अभी तक तय नहीं हो पाए।
प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को झटका: सस्ते राशन के डिपुओं में फिर लगा राशन पर ब्रेक! नहीं मिल रहा ये जरूरी समान! क्या है कारण पढ़ें पूरी डिटेल
राशनकार्ड धारक वंचित: राशनकार्ड धारकों को इस विलंब की वजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगस्त माह का दालों का कोटा डिपुओं में अभी तक नहीं पहुंच पाया है, जिससे उपभोक्ता वंचित हो रहे हैं। उन्हें अधूरा राशन लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को झटका: चीनी की सप्लाई में भी समस्या
प्रदेश के कुछ जिलों में चीनी की सप्लाई भी विलंबित हो रही है। इसका प्रभाव राशनकार्ड धारकों पर पड़ रहा है, जो अधूरा राशन उठा रहे हैं।
नए टेंडर की प्रतीक्षा: दालों के टेंडर का प्रक्रिया अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते, प्रदेश में दालों की सप्लाई में देरी हो रही है। हालांकि, नई टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को झटका: गोदामों में चीनी की सप्लाई का प्रारंभ
गोदामों में चीनी की सप्लाई अब शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह डिपुओं तक पहुंचेगी। इससे राशनकार्ड धारकों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
प्रदेश में दालों और चीनी की सप्लाई में देरी से उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही है। सरकार को इस पर जल्द ही ध्यान देना चाहिए ताकि राशनकार्ड धारकों को पूरा राशन मिल सके।