in ,

प्रियंका गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा लखीमपुर के लिये करें न्याय

प्रियंका गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा लखीमपुर के लिये करें न्याय

प्रियंका गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा लखीमपुर के लिये करें न्याय

गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की की माँग

केंद्र सरकार ने कृषि पर आधारित तीनो कानूनो को वापस लेने की घोषणा की है तब से सरकार के प्रति लोगों की आशायें और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आने लगी हैं।

कोई मृतक किसानों के परिजनों के लिये मुआवजा माँग रहा है तो कोई किसानों पर हुये मुकदमे वापस लेने की बात कर रहा है।

तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी लखीमपुर हिंसा कांड में न्याय की माँग की है। उन्होंने इस बाबत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

Bhushan Jewellers Nov

गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की की माँग…

प्रियंका गांधी ने कृषि कानून से सम्बंधित सरकार के फैसले का स्वागत किया फिर तुरंत दूसरी ओर कटाक्ष करते हुये यह भी कहा कि यदि आपकी नियत किसानों के प्रति साफ है तो आप लखीमपुर हिंसा कांड में न्याय करें।

उन्होंने कहा कि जब तक गृह राज्य मंत्री अपने पद पर है ऐसा सम्भव नही है अतः किसानों को न्याय दिलाने के लिये उन्हें तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिये।

अजय मिश्रा के साथ मंच न साझा करने की है नसीहत…

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री लखनऊ में पुलिस महानिदेशक के सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं ऐसे में मंच पर अजय मिश्रा के उपस्थित रहने की पूरी संभावना है अतः प्रियंका गांधी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि प्रधानमन्त्री गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के साथ मंच साझा न करें।

अन्यथा इसका सीधा सा अर्थ होगा कि प्रधानमंत्री किसानों के हत्यारों के समर्थन में हैं। तो इस प्रकार प्रियंका गांधी ने तमाम आशाओं से भरा एक पत्र प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजा है।

Written by Newsghat Desk

कृषि कानूनों की वापसी के बाद नरेन्द्र मोदी स्टेटसमैन बनकर उभरे-डा. बिन्दल

कृषि कानूनों की वापसी के बाद नरेन्द्र मोदी स्टेटसमैन बनकर उभरे-डा. बिन्दल

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान