Fair deal
Dr Naveen
in

प्रेमी ने बेटी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, मां ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया

प्रेमी ने बेटी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, मां ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया
Shubham Electronics
Diwali 01

प्रेमी ने बेटी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, मां ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया

जिस के साथ लिवइन में रह रही थी, उसी को उतारा मौत के घाट

17 अक्टूबर की बरामद हुआ था युवक का अधजला शव

जब प्रेमी ने प्रेमिका की 14 साल की बेटी से छेड़छाड़ की तो महिला के अंदर की मां सामने आ गई। गुस्साए मां ने पेट्रोल डाल कर युवक को जिंदा जला डाला। मामला हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आया ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को 17 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर 75 में युवक का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस इसे किसी विदेशी का शव मान कर जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को ऐसे सुराग मिले, जिसने पुलिस की जांच की रूपरेखा ही बदल कर रख दी।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये अधजला शव किसी विदेशी का नहीं, बल्कि बल्लभगढ़ में रहने वाले युवक का था। पवन एक शादीशुदा महिला के साथ 2 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पवन ने महिला की 14 साल की बेटी से छेड़छाड़ की, जिससे दोनों में झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने पवन को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की साजिश रच डाली। सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच ने मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

JPERC 2025
Diwali 02
पति की मौत के बाद लिवइन में रह रही थी महिला

पुलिस जांच में सामने आया है कि पंजाब के पठानकोट में 2 बेटियों के साथ रहने वालीं महिला का पति फरीदाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। 2019 में पति की ब्लड कैंसर के चलते मौत हो गई। पति की जगह पत्नी को फरीदाबाद की कंपनी में नौकरी मिल गई।

Diwali 03
Diwali 03

फरीदाबाद आने पर महिला की कंपनी में नौकरी करने वाले पवन के साथ बातचीत होने लगी। बातचीत दोस्ती में बदली और दोनों 2019 से लिव-इन में रहने लगे।

महिला की दोनों बेटियां पंजाब में ही रह रही थीं…

इसी बीच 14 साल की बड़ी बेटी मां के साथ रहने के लिए बल्लभगढ़ आ गई। आरोप है कि यहां पवन ने महिला की बेटी से छेड़छाड़ की। बेटी ने सारी बात मां को बताई।

इस पर पवन और महिला का झगड़ा हो गया। रोज-रोज बढ़ते झगड़े से महिला को गुस्सा आ गया और उसने पवन को मारने की साजिश रच डाली।

‘मेरे लिए क्या कर सकते हो’ पूछा और दे दीं नींद की गोलियां

पवन के पास कार थी। महिला पवन को 16 अक्टूबर को दिल्ली ले गई, जहां अपने परिचित को बुलाकर कार घर ले जाने को कहा। उससे कहा गया कि वह होटल में रुककर आएंगे, लेकिन वह होटल में ठहरे नहीं।

करीब 15 दिन पहले महिला ने बल्लभगढ़ से 2 लीटर पेट्रोल और नींद की गोलियां खरीदी थीं। महिला ने पवन से कहा कि मेरे लिए क्या कर सकते हो, इस पर पवन ने कहा कि वह कुछ भी कर सकता है।

महिला ने नींद की गोलियां देकर कहा कि इन गोलियों को खाकर दिखाओ। पवन गोलियां निगल गया और वह बेसुध हो गया।

ऑटो में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गई
पुलिस के अनुसार, महिला दिल्ली से ऑटो किराये पर लेकर फरीदाबाद के लिए चली और वारदात की।

महिला पवन को सेक्टर-75 एरिया में सुनसान जगह में ले गई, फिर उसने पवन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। 17 अक्टूबर को पुलिस ने जली हुई अवस्था में शव बरामद किया।

पुलिस शव को नाइजीरियन का मानकर चल रही थी। इसके चलते पुलिस ने फरीदाबाद में रह रहे नाइजीरियन लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई पर वह शव की पहचान नहीं कर सके।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना शहर बल्लभगढ़ में मृतक के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश और क्राइम ब्रांच-65 रविंद्र कुमार की टीम मिसिंग पवन की तलाश में काम कर रही थी। जांच करते हुए पुलिस को सुराग हाथ लगते चले गए और मामला खुल गया।

Written by newsghat

अब Realme लाने वाला है Electric Scooter, ये है तैयारी

अब Realme लाने वाला है Electric Scooter, ये है तैयारी

Amazon Diwali Sale में स्मार्टफोन पर 50% तक छूट

Amazon Diwali Sale में स्मार्टफोन पर 50% तक छूट