in

फायदा ही फायदा ! Car Loan की बेस्ट डील कैसे मिलेगी ?

फायदा ही फायदा ! Car Loan की बेस्ट डील कैसे मिलेगी ?

फायदा ही फायदा ! Car Loan की बेस्ट डील कैसे मिलेगी ?

जान लें ये खास Tips, होगा फायदा

हर साल दिसंबर में ज्‍यादातर कार कंपनियां कस्‍टमर्स को ऑकर्षक ऑफर देता है, तथा इनमें कैश डिस्‍काउंट से लेकर रिवॉर्ड बोनस समेत कई तरह के अन्‍य छूट शामिल होता है।

यदि आप भी कार खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तब कार लोन इसमें आपका मददगार होगा, उर सरकारी व प्राइवेट बैंकों के अलावा कई फाइनेंस कंपनियां भी कार लोन ऑफर प्रदान करता है।

BMB01

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए बेस्‍ट डील कैसे चुनें, इसलिए कार लोन से पहले कुछ बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए, जिससे कि कम से कम समय में आपको आसानी लोन डिस्‍बर्स हो सके तो इसलिए आइए जानते हैं बेस्‍ट कार लोन की खास टिप्‍स।

कितने साल के लिए ले रहे हैं लोन..

Bhushan Jewellers 04

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि Car Loan लेते समय की लोन रिपेमेंट टेन्‍योर कितना है, यानी, बैंक को आप कितने महीने में लोन कि राशि पूरा चुका देंगे, तथा कार लोन के लिए बजट प्‍लान करते समय में लोन टेन्‍योर काफी अहम होता है।

आज के समय मे यह ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर की मदद से आप यह जान सकते हैं, एवं इससे आपको लोन के लिए अप्‍लाई करने का बेहतर ऑप्‍शन मिल सकेगा और कार लोन के लिए अधिकतम 7 साल का रिपेमेंट टेन्‍योर होता है।

लोन रिपेमेंट का कर लें आकलन

यदि आप कार लोन के लिए एलिजिबल हैं, तब बैंक आपको आसानी से कार लोन ऑफर कर सकता है, यहां पर ध्‍यान देने वाली बात यह है कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उसकी कीमत कितनी है।

क्‍या आप कार लोन आसानी से मैनेज कर सकते हैं व अपनी इनकम के मुताबिक उसका आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे, आप हमेशा अपने बजट और खर्चों के आधार पर कार को चुनें, एवं इससे आपको जहां आसानी से कार लोन मिल जाएगा तथा वहीं, आप आसानी से EMI भी चुका सकेंगे।

लोन लेने के कितने हैं फिट ?

लोन के लिए एक जरूरी बात एलिजिबिलिटी को लेकर होया है, यानी, बैंक से लोन लेने की क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं या नहीं, यह जरूर चेक कर लें, तथा कई बैंक प्री-ओन्‍ड कारों यानी सेकंड हैंड कारों के लिए लोन नहीं देते हैं।

लोन अप्‍लाई करने से पहले हमेशा बैंक से बेस्‍ट डील के बारे में बात करें व आज के समय में कई बैंक आपनी एलिजिबि‍लिटी एवं मॉडल को देखकर कार लोन के लिए मल्‍टीपल प्‍लान देते हैं, खासकर, इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के लिए कई बैंकों के अलग से लोन स्‍कीम है।

अच्‍छा क्रेडिट स्‍कोर मतलब सस्‍ता लोन

आज के समय मे क्रेडिट लोन मतलब सस्ता लोन, आप किसी भी लोन के अप्‍लाई कर रहे हैं, यदि आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है, तब बैंक का आप पर भरोसा ज्‍यादा मजबूत होगा, और कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा रहता है तब बैंक जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट अप्रूव कर सकता है, और इसके अलावा, कस्‍टमर कई तरह के डॉक्‍यूमेंट देने से भी बच जाता है, वहीं, बेहतर क्रेडिट स्‍कोर पर कई बैंक ब्‍याज दरों में एक्‍स्‍ट्रा छूट भी ऑफर कर सकते हैं।

(इनपुट: इंडसइंड बैंक का आईब्‍लॉग्‍स)

Written by Newsghat Desk

सेहत बनाने के लिये जरूरी नहीं भारी वजन उठाना…..

सेहत बनाने के लिये जरूरी नहीं भारी वजन उठाना…..

अंबोया में हुआ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण…

अंबोया में हुआ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण…