Fair deal
Dr Naveen
in

फेंगशुई : पैसे के तंगी से जूझ रहे हैं, करेंगे ये उपाय तो नही रहेगी आर्थिक तंगी

फेंगशुई : पैसे के तंगी से जूझ रहे हैं, करेंगे ये उपाय तो नही रहेगी आर्थिक तंगी
Shubham Electronics
Paontika Opticals

फेंगशुई : पैसे के तंगी से जूझ रहे हैं, करेंगे ये उपाय तो नही रहेगी आर्थिक तंगी

फेंगशुई के ये 5 पौधे करेंगे पैसे सी जुड़ी समस्याओं को दूर

 

पैसे की तंगी एक आम समस्या है। लेकिन जब आप इस तंगी के दौर से गुजरते हैं तो मानसिक तनाव बढ़ जाता है और इसके उपाय ढूंढने लगते। फेंगशुई वास्तु में आर्थिक तंगी दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं। फेंगशुई में ऐसे पौधों का विवरण आता है जो आर्थिक तंगी को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। आज हम इन्ही पौधों के बारे में चर्चा करेंगे।

तो आइए जानते हैं ऐसे ही पौधों के बारे में जो आपकी आर्थिक उन्नति में मददगार हो सकते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02
खूबसूरत पौधा मनी प्लांट…

मनी प्लांट एक बहुत ही खूबसूरत पौधा होता है। इस पौधे के बारे में ऐसी मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से घर में सुख-समृद्धि और पैसा आता है।

Diwali 03
Diwali 03

ज्योतिष के अनुसार मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से है इसलिए मनी प्लांट के पौधे को आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व में ही रखना शुभ माना गया है, यहां रखा मनी प्लांट सुख-सौभाग्य को बढ़ाता है।

इस पौधे को लगाने से परिवार के लोगों में प्रेम बना रहता है और आर्थिक तंगी नहीं होती। मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण में ना रखें।

बांस का पौधा…

आम तौर पर बांस के पौधे को घर में नही लगाया जाता, लेकिन फेंगशुई वास्तु में इसका अहम महत्व बताया गया है। बांस के पौधे को शुभ, सौभाग्य और लम्बी आयु का प्रतीक माना गया है।

वास्तुविज्ञान के अनुसार यदि बांस के पौधे को दिशाओं के अनुरूप सही स्थान दिया जाए तो ये चमत्कारिक लाभ प्रदान करता है। बांस का अद्भुत पौधा नकारात्मक ऊर्जा को ख़त्म करता है, वहीं यह अपने आस-पास के वातावरण को भी शुद्ध करता है अतः इसे घर में अवश्य लगाना चाहिए।

इसे लाल रिबन से बांधकर और कांच के बाउल में पानी डालकर रखना चाहिए। कांच के जार में छोटे आकार के बांस के पौधों को लाल धागे में बांधकर दुकान, प्रतिष्ठान में ईशान या उत्तरी दिशा में रखने से आर्थिक प्रगति होने लगती है।

जीवन में धन की कभी कमी महसूस न हो इसके लिए 6 बांस के डंठल का प्रयोग आपको लाभ देगा।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा भारत में अहम धार्मिक महत्व रखता है। देवी लक्ष्मी का स्वरुप तुलसी को घर के उत्तर, ईशान या पूर्व दिशा में लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

घर के आंगन में या छत पर तुलसी को रोज सुबह-शाम जल चढ़ाएं। शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है एवं धन की कमी नहीं रहती।

लिली का पौधा

लिली का पौधा सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर और घर के लोगों में खुशियां, सौहार्द बढ़ाता है। लिली के पौधे की खासियत है कि इसे घर में लगाने से घर के सदस्यों का व्यवहार आपस में अच्छा रहता है।

इसलिए इस पौधे को अपने घर के लिविंग रुम या फिर मेडिटेशन वाले कमरे में लगाना चाहिए।आर्थिक उन्नति के लिए सफ़ेद लिली को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

मनीट्री या क्रासुला

फेंगशुई के अनुसार छोटे-छोटे गोल पत्तेवाले जेड पौधे को घर या ऑफिस में रखना बहुत शुभ होता है,धन लाभ होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

इसे दरवाज़े के पास प्रवेशद्वार पर अंदर की ओर लगाना चाहिए। कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों एवं सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींचता है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। न्यूज़ घाट इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

सिरमौर जिला में आया ओमिक्रोन का पहला संक्रमित, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

सिरमौर जिला में आया ओमिक्रोन का पहला संक्रमित, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

Best Cryptocurrency Apps India : इन 5 बेस्ट क्रिप्टो ऐप्स के माध्यम से करेंगे निवेश तो रहेंगे सेफ

Best Cryptocurrency Apps India : इन 5 बेस्ट क्रिप्टो ऐप्स के माध्यम से करेंगे निवेश तो रहेंगे सेफ