बड़ा झटका : क्या आप PhonePe यूज करते है ? तो ये न्यूज़ आपके लिए है…
अब मोबाइल रिचार्ज पर देनी होगी इतनी प्रोसेसिंग फीस
Amazon, GooglePay और Paytm का क्या है फैसला
मोबाइल रिचार्ज के लिए यदि आप एप का इस्तेमाल करते हैं तो ये समाचार आपके लिए हैं। Phonepe का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिया अच्छा समाचार नही है।
PhonePe ने अपने उपभोक्ताओं से मोबाइल रिचार्ज पर प्रोसेसिंग चार्जेस लेने शुरू कर दिए हैं। PhonePe ने मोबाइल रिचार्ज के लिए प्रत्येक ट्रांस्क्शन पर एक से दो रुपए प्रोसेसिंग चार्ज लेना शुरू कर दिया है।
हालंकि PhonePe ने घोषणा की है कि ये प्रोसेसिंग चार्जेज 50 रूपये से ज्यादा वाले रिचार्ज पर ही वसूले जाएंगे। जबकि कम राशि का रिचार्ज करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जब 50 रुपए से कम के रिचार्ज पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा वहीं 50 से 100 रुपए के रिचार्ज पर 1 रुपया प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाएगा। जबकि 100 रुपए से अधिक के रिचार्ज पर 2 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाएगा। ये सूचना समाचार एजेंसी पीटीआई के मध्यम से मिली है।
Amazon, GooglePay और Paytm का क्या है फैसला
बेशक Phonepe ने प्रोसेसिंग चार्जेज लेने शुरू कर दिए हैं लेकिन GooglePay, Paytm और Amazon जैसे बाकी कंपीटिटर्स ने फ्री सर्विस देना जारी रखा है।
इससे पहले भी दूसरे कंपनियों की तरह PhonePe क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से की गई पेमेंट्स पर प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।
PhonePe के बाकी ट्रांजैक्शन्स पर मनी ट्रांसफर पहले की तरह फ्री रहेंगे। थर्ड पार्टी ऐप्स में UPI ट्रांजैक्शन के मामले में PhonePe की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है.
कंपनी ने सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए थे। ऐप सेगमेंट में कंपनी की 40% से ज्यादा हिस्सेदारी थी।
राहत भरा समाचार यही है कि Amazon, GooglePay और Paytm जैसे बाकी कंपीटिटर्स ने फ्री सर्विस देना जारी रखा है।