Fair deal
Dr Naveen
in

बड़ा हादसा : सिरमौर में चलती नैनो कार में भड़की आग

बड़ा हादसा : सिरमौर में चलती नैनो कार में भड़की आग
Shubham Electronics
Diwali 01

बड़ा हादसा : सिरमौर में चलती नैनो कार में भड़की आग

शनिवार देर शाम हुआ हादसा, फिर हुआ ऐसा

गिरिपुल से सनौरा की ओर जा रही एक नैनो कार में आग लगने से जलकर राख हो गई। घटना शनिवार शाम की है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Shri Ram

जानकारी के अनुसार शाम करीब पौने सात बजे एक नैनो कार एचपी 16-4052 गिरिपुल से सनौरा की तरफ जा रही थी। नेरी गांव के समीप पहुंचते ही चलती कार में अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि कार की वायरिंग में शॉट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी। यह कार शरगांव निवासी कुलदीप की है, जिसे वह स्वयं चला रहा था। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

उधर, यशवंतनगर चौकी प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में पुलिस दल ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आने जाने वाली गाड़ियों को रोका और लोगों की सहायता से इस कार में रखा सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के तुरंत बाद चालक भी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।

Written by newsghat

रिवाइज : दिवाली तक रद्द हुए सभी पावर कट

रिवाइज : दिवाली तक रद्द हुए सभी पावर कट

वाल्मीकि बस्ती में युवक का अपहरण कर किया लहूलुहान…

वाल्मीकि बस्ती में युवक का अपहरण कर किया लहूलुहान…