बड़ी खबर: एसपी डॉ आकृति शर्मा का बड़ा एक्शन, थाना में छलक रहे थे जाम मौके पर पहुंच SHO समेत 3 को किया सस्पेंड
बड़ी खबर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में रात के अंधेरे में ऑन ड्यूटी SHO साहब समेत कुछ पुलिसकर्मी को जाम छलकाते देख एसपी ने मौके पर सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र का है, जहां पर खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
एसपी ऑफिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को एसपी डॉ. आकृति शर्मा नादौन पुलिस थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंची।
इस दौरान नादौन के एसएचओ योगराज चंदेल समेत एएसआई बेसरी राम और हेड कांस्टेबल सतिंद्र कुमार नशे में धुत्त पाए गए, जिनका
एसपी ने मौके पर ही का मेडिकल करवाया, और नशे की हालत में होने के कारण उन्हें तुरंत ही सस्पेंड किया गया, बता दें कि सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में नादौन एसएचओ भी शामिल हैं।
मामले में एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि जल्द ही नादौन पुलिस थाना में नए एसएचओ की तैनाती की जाएगी और इस तरह के गैर कानूनी काम करने वाले को कतई बक्शा नहीं जाएगा।