in

बदमाश में पेंशनरों के रुपए पर यूं कर दिए हाथ साफ

बदमाश में पेंशनरों के रुपए पर यूं कर दिए हाथ साफ

बदमाश में पेंशनरों के रुपए पर यूं कर दिए हाथ साफ

अब पुलिस के शिकंजा आया शातिर

पुलिस ने चोरी आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर बैंक में ग्राहक के बैग से 20,000 रुपए निकालने का आरोप था। पुलिस ने उक्त आरोपी को बैंक कर्मियों की शिकायत पर पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी ने 3 सितम्बर को बैंक में एक ग्राहक के बैग से 20,000 रुपए उड़ाए थे। जोगीबल्ला के राम चंद ने बताया कि उसका खाता पीएनबी में है। मामला जिला कांगड़ा से जुड़ा है।

राम चांद ने 3 सितम्बर को बैंक से 50,000 रुपए निकाले थे और उन्हें अपने बैग में डाला था। उस समय एक व्यक्ति उनके पीछे खड़ा था और यह सब देख रहा था।अचानक उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला। उसे भागते हुए राम चंद के पोते ने देखा।

Bhushan Jewellers Dec 24

राम चंद ने बताया कि जब उन्होंने अपना बैग चैक किया तो बैग से 20,000 की गड्डी गायब थी, लेकिन तब तक आरोपी चोर भाग निकला था।

इस पर पीड़ित ने अपनी शिकायत उस दिन बैंक में की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उक्त व्यक्ति के बारे में बताया था।

फिर वह व्यक्ति लगभग 3 माह के बाद बैंक आया, जिसे बैंक कर्मियों ने पहचान लिया और इस बारे पुलिस को सूचित किया।

थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि आरोपी की पहचान निखिल पुत्र विपिन कुमार निवासी गल्ली नंबर 3 डिक्की पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अब इससे पूछताछ की जाएगी।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में फिर सुलगे गैस सिलेंडर के दाम, 101 रुपए हुआ महंगा

हिमाचल में फिर सुलगे गैस सिलेंडर के दाम, 101 रुपए हुआ महंगा

हिमाचल में अब नशा माफियाओं की 6 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

हिमाचल में अब नशा माफियाओं की 6 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त