बरसात के बावजूद नही घटा हाटी का जोश, महाखुमली में उमड़ी भीड़
हाटी महाखुमली में एक मंच पर दिखे पक्ष विपक्ष के नेता….
गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए शिलाई में आयोजित हाटी महाखुमली में तेज बारिश के बावजूद भी युवाओं तथा महिलाओं सहित सैकड़ों लोग जुटे तथा सभी ने एक स्वर में आवाज उठाई की जब तक हमें हमारा हक नहीं मिला तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
शनिवार को शिलाई लोक निर्माण विश्राम गृह में हाटी की महा खुमली आयोजित की गई। इस खुमली में शिलाई, श्री रेणुका जी, पच्छाद व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों के 144 पंचायतों के युवा, महिला सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस खुमली में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर आदि ने भाग लिया तथा गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए अपना समर्थन दिया।
क्षेत्र में तेज बारिश होने के बावजूद भी हाटी महा खुमली लोगों में जोश दिखा। खुमली में पुरुषों ने लोईया वह महिला ने ढाटू पहनकर खुमली की शोभा बढ़ाई। खुमली में युवाओं में जोश दिखा और ऐलान किया की अगर सरकार ने हमारे हक को नहीं दिया तो अब बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।