in

बर्फबारी के बाद संगड़ाह में भारी संख्या मे पंहुच रहे पर्यटक

बर्फबारी के बाद संगड़ाह में भारी संख्या मे पंहुच रहे पर्यटक

बर्फबारी के बाद संगड़ाह में भारी संख्या मे पंहुच रहे पर्यटक

होलट, गेस्टहाऊस व ढाबा मालिकों को हो रही है अच्छी कमाई

हिमपात के बाद उपमंडल संगड़ाह के बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों मे गत 8 जनवरी से लगातार भारी संख्या में पड़ोसी राज्यों से सैलानी पहुंच रहे हैं। शनिवार व रविवार को विकेंड अथवा छुट्टी के चलते आम दिनों से दोगुना पर्यटक बर्फ देखने लोग पंहुचे।

संगड़ाह से हरिपुरधार, गत्ताधार, चौपाल व नौहराधार आदि जाने वाली सड़कों पर सैलानियों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।‌ मां भंगायनी मंदिर हरिपुरधार मे भी गत सप्ताह से श्रद्धालुओं से ज्यादा बर्फ देखने आने वाले लोग अथवा सैलानी नजर आ रहे हैं।

क्षेत्र मे सबसे ज्यादा संख्या पड़ोसी राज्य हरियाणा के बाईकर्स की देखी जा रही है और रोजाना औसतन 200 बाईक पड़ोसी राज्यों से पंहुच रही है।‌

Bhushan Jewellers Dec 24

काफी बाइकर्स वाहन अधिनियम की अवहेलना करते भी देखे जा रहे हैं तथा शनिवार को संगड़ाह पुलिस ने जहां बिना आवश्यक दस्तावेज पाई गई हरियाणा के नंबर वाली 3 मोटरसाइकल कब्जे मे ली, वहीं एमवी एक्ट के तहत 19 चालान भी किए।

रविवार को भी हालांकि वाहन अधिनियम के तहत यहां 10 चालान हुए, मगर इसके बावजूद सांय 5 बजे के बाद कईं बाइकर्स बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करते दिखे।

हरियाणा के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़ व पंजाब आदि से भी काफी संख्या मे सैलानी पंहुचे। स्थानीय लोग नियमों की अवहेलना करने वाले बाहरी राज्यों के लोगों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की आशंका भी जता रहे हैं।

शुक्रवार को स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में 8 लोग कोविड पोजिटिव पाए गए, जिनमे से 5 हरिपुरधार उपतहसील के है, जहां सबसे ज्यादा संख्या मे सैलानी पहुंच रहे हैं। शनिवार को यहां 6 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 5 के टेस्ट संगड़ाह अस्पताल में हुए थे। पर्यटकों से क्षेत्र मे होटल, ढाबे व गेस्टहाऊस आदि के के मालिक अच्छी कमाई कर रहे हैं।

बहरहाल आम दिनों मे वीरान दिखने वाली क्षेत्र की बर्फीली वादियां व घासनियां इन दिनों पर्यटकों के सस्ती सैरगाहें साबित हो रही है और लोग यहां मौज-मस्ती करते व सैल्फी खिचवाते देखे जा रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

अब विधायक डॉ राजीव बिंदल भी हुए कोरोना पॉजिटिव

अब विधायक डॉ राजीव बिंदल भी हुए कोरोना पॉजिटिव

पांवटा साहिब में गर्म पानी के टब में गिरने से झुलसी 3 साल की बच्ची, पीजीआई में तोड़ा दम…

पांवटा साहिब में गर्म पानी के टब में गिरने से झुलसी 3 साल की बच्ची, पीजीआई में तोड़ा दम…