Fair deal
Dr Naveen
in

बाजार में आने वाला है धांसू मोबाइल, आपको आयेगा बेहद पसंद…

बाजार में आने वाला है धांसू मोबाइल, आपको आयेगा बेहद पसंद…
Shubham Electronics
Diwali 01

बाजार में आने वाला है धांसू मोबाइल, आपको आयेगा बेहद पसंद…

5000 mah बैटरी दूर करेगी चार्जिंग टेंशन, ये भी हैं कुछ खास बातें…

मोबाइल लवर्स के लिये एक खास खबर है कि OnePlus अगले साल अपने फ्लैगशिप OnePlus 10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन कंपनी लास वेगास में जनवरी में एक फिजिकल लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है।

Shri Ram

वनप्लस ने अभी तक उस डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं की है जिसे वह इवेंट में लॉन्च करेगा, लेकिन अफवाहें बताती हैं कि कंपनी इस दौरान वनप्लस 10 सीरीज को लॉन्च कर सकता है।

पहली बार लॉन्च होगा CES डिवाइस..

लोकप्रिय टिपस्टर मैक्स जंबोर (Maxjmb) ने 5 जनवरी के इवेंट के लिए वनप्लस द्वारा भेजे गए इनवाइट की एक तस्वीर शेयर की है। इनवाइट के मुताबिक लॉन्च इवेंट लास वेगास में होगा। डेट और लोकेशन के अलावा इनवाइट में और कुछ नहीं बताया गया है।

ऐसी अफवाहें हैं कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस 10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी इस इवेंट में OnePlus 10 Pro और OnePlus 10 लॉन्च कर सकती है। यह पहली बार है जब वनप्लस सीईएस में एक डिवाइस लॉन्च कर रहा है।

JPERC 2025
Diwali 02

यह हैं इस मोबाइल की कुछ खास बातें…

Diwali 03
Diwali 03

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वनप्लस 10 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है।

फ्लैगशिप वनप्लस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 128GB और 256GB में आने का अनुमान है। वनप्लस 10 प्रो के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी के ऑक्सीजनओएस 12 पर चलता है।

मिल सकता है हैसलब्लेड द्वारा विकसित कैमरा..

स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में हैसलब्लैड द्वारा विकसित एक कैमरा होने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। हैंडसेट में कथित तौर पर 32MP का सेल्फी शूटर होगा।

5000 mah बैटरी दूर करेगी चार्जिंग टेंशन..

वनप्लस 10 प्रो में 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है।

Written by Newsghat Desk

मुख्यमंत्री स्वावलमंबन योजना का बढ़ा दायरा, चूक ना जाएं, लाभ उठाएं….

मुख्यमंत्री स्वावलमंबन योजना का बढ़ा दायरा, चूक ना जाएं, लाभ उठाएं….

वानिकी कॉलेज रहा एथ्लेटिक्स में अवल्ल, सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स में औद्यानिकी ने मारी बाज़ी

वानिकी कॉलेज रहा एथ्लेटिक्स में अवल्ल, सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स में औद्यानिकी ने मारी बाज़ी