बाबुल सुप्रियो को ममता ने दी ये नसीहत, अब सांसद पद से देंगे इस्तीफा
दल बदल के लिए चर्चा में आए बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी मुलाकात के रोचक किस्से को साझा किया।
मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उनकी खुशी स्पष्ट झलक रही थी उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी उनसे मिलकर काफी खुश हैं।
पूरे दिल से काम करने की नसीहत
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बाबुल सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में सम्मिलित हो गए थे, दल बदल के बाद वह जब ममता बनर्जी से मिले तो ममता बनर्जी ने उनका जोर शोर से स्वागत किया और कहा कि परिवार में उनका स्वागत है। सुप्रियो ने मीडिया को बताया कि ममता ने उन्हें दिल लगाकर काम करने की नसीहत दी है।
सांसद पद से इस्तीफा देंगे सुप्रियो
मीडिया सूत्रों के मुताबिक बाबू सुप्रियो ने न सिर्फ पार्टी छोड़ी है बल्कि वह पार्टी के साथ साथ सांसद पद से भी त्यागपत्र देने वाले है।
मीडिया से बात करते हुए सुप्रियो ने बताया कि वह बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे और अगर इस बीच लोकसभा स्पीकर उन्हें समय दे देंगे तो वह अपने पद से इस्तीफा प्रस्तुत कर देंगे।
बताया जा रहा है, कि सुप्रियो की महत्वाकांक्षा ने ही उनसे त्यागपत्र दिलवाया है क्योंकि वह टीम-11 में शामिल होना चाहते थे और यह मौका उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने दिया है।