Fair deal
Dr Naveen
in

भंडारी ने किया राज्य सहकारी बैंक के जिला कार्यालय का शुभारंभ, CM ने किया था उद्घाटन

भंडारी ने किया राज्य सहकारी बैंक के जिला कार्यालय का शुभारंभ, CM ने किया था उद्घाटन
Shubham Electronics
Diwali 01

भंडारी ने किया राज्य सहकारी बैंक के जिला कार्यालय का शुभारंभ, CM ने किया था उद्घाटन

Shri Ram

-प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं और दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की एक दिवसीय कार्यशाला भी हुई आयोजित

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नया बाजार नाहन स्थित नवनिर्मित भवन में जिला कार्यालय का शुभारम्भ आज अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक बलदेव सिंह भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं और दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि सहकारी बैंक का मुख्य उद्देश्य सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के अतिरिक्त कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में राज्य सहकारी बैंक की 242 शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक द्वारा एकल लाभ 193 करोड़ जबकि शुद्ध लाभ 53 करोड़ अर्जित किया गया। उन्होंने बताया कि गत वित्त वर्ष के दौरान बैंक में 12325 करोड़ रूपए जमा किए गए तथा इस दौरान 7081 करोड़ रूपए लोगों को ऋण के तौर पर वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 28 बैंक शाखाएं तथा 2 विस्तार पटल जबकि 13 एटीएम दूर दराज क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। जिला में सहकारी बैंक के माध्यम से गत वित्त वर्ष के दौरान 457 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए जबकि इस दौरान 1176 करोड़ रूपए कि राशि जमा की गई। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 123 प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं तथा 48 दुग्ध सहकारी सभाएं क्रियाशील हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर सहकारी बैंक किसानों को 3 प्रतिशत उपदान उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में डिपाजिट मोबिलाइजेशन एजेंट (डीएमए) के तहत ददाहू, सराहां तथा शिलाई में 3 समितियां कार्यरत हैं जिनके तहत लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Diwali 03
Diwali 03

जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पाण्डेय ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जमा राशि संग्रहक कर्ता के रूप में प्राथमिक सभाओं की भूमिका और जन सामान्य को मिलने वाले लाभ, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गौरव शर्मा ने बहुउदेशीय सेवा केन्द्र के रूप में सभाओं कि भूमिका तथा उनसे जुडे जनहित कार्य, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं सिरमौर ब्रजेन्देर सिंह कंवर ने सहकारी सभाओं की सुस्त वसूली प्रक्रिया के कारण तथा उनमे तेजी लाने के उपाय, प्रबंधक मिल्कफेड नाहन सुभाष लठ ने बदलती बाजार व्यवस्था में दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की चुनौतियाँ तथा पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ विपिन ने संतुलित पशु आहार, प्रजनन एवं संवर्धन और पशु स्वास्थ्य सेवा एवं रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद् नाहन श्यामा पुंडीर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के अतिरिक्त बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Written by

wi fi connect kaise kare | Hotspot kaise connect kare in hindi | वाई फाई के बारे में पूरी जानकारी

wi fi connect kaise kare | Hotspot kaise connect kare in hindi | वाई फाई के बारे में पूरी जानकारी

नाहन में गणपति बप्पा मोरिया…नवयुवक मंडल ने की भगवान गणपति की स्थापना

नाहन में गणपति बप्पा मोरिया…नवयुवक मंडल ने की भगवान गणपति की स्थापना