in

भाजपा सरकार की नीतियों ने विरोध में मनीष ठाकुर ने नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने निकली विशाल बाइक रैली

भाजपा सरकार की नीतियों ने विरोध में मनीष ठाकुर ने नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने निकली विशाल बाइक रैली

आप प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में जामनीवाला से खोदरी माजरी तक रैली निकाल युवाओं ने जताया कड़ा रोष….

आज पांवटा साहिब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष और दिग्गज नेता मनीष ठाकुर ने नेतृत्व में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के कई शहर और कई गांव से गुजरते हुए बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली में हजारों की संख्या में सैंकड़ों बाइक के साथ युवा साथियों ने भाग लिया।

BKD School
BKD School

रैली की शुरुआत जामनीवाला पंचायत के बाएंकुंआ गांव के मैदान से की गई।ये रैली बद्रीपुर, मुख्य बाजार, बांगरान चौक, शुभखेड़ा, भूंगरनी, हरिपुर, शिवपुर, फूलपुर, बंगरान, पुरुवाला, गोरकुवाला, खोडोवाला, श्यामपुर, मानपुर देवड़ा, सिंहपुरा, तीरगढ़ी साहिब, भगानी साहिब, मेहरूवाला, आड़ेन, गोजर, डाक पत्थर, खोडरी माजरी तक इस बाइक रैली का आयोजन किया गया।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

इस रैली का मुख्य आयोजन बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसान बागवान विरोधी नीतियों, महिला और छात्र विरोधी नीतियों को लेकर किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर पर सतविंदर सिंह बिट्टू, इंतजार अली, रितेश मेहता, प्रदेश रक्षक विंग प्रदेश सचिव कैप्टन शिवराम धरोच, संगठन मंत्री नरेंद्र परमार, संगठन मंत्री जोगिंदर सिंह, संगठन मंत्री मोहित सैनी, संगठन मंत्री मनीष कुमार, इमरान कादरी, राजेंद्र चौहान, वसीम अहमद, मोहसिन खान, रविंद्र जॉनी, राम निवास बिल्ला, मनीष कुमार, अजेश कुमार, अजय ठाकुर, महेंद्र शर्मा, तिलक राज, हरप्रीत सिंह हैप्पी, मनीष कुमार, पवन शर्मा, जगपाल चौहान, बलवंत सिंह, गुरदीप, विकी, परमजीत सिंह, आसिफ अली, नदीम खान, रुस्तम,प्रदीप चौधरी, मनीष चौधरी, कुलविंदर सिंह, नितेश चौधरी, प्रीतम कुमार, अधील अली, जावेद, यासिम अली, मनीष कुमार, अनिल कुमार, विजय कपूर, परमजीत सिंह मीत, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मदन सिंह, शाकिर अली, असलम खान, गुफरान अली, साहिल तोमर, हरीश चौहान, अजय तोमर, विकास कुमार, विनोद कुमार, सचिन, सतविंदर सिंह सत्ता आदि सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में हादसा : कार की खंभे से जोरदार भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत…..

सार्थक होने लगे गौ रक्षक सचिन ओबराय के प्रयास, 24 गौवंश पहुंचाए गौशाला, धरना तीसरे दिन भी जारी