मंत्री ने किया 100 करोड़ का मानहानि का मुक़दमा
भारतीय राजव्यवस्था के अनुसार भारतीय राजव्यवस्था का हिस्सा होने के लिए योग्यताएं काफी उन्नत है। परंतु धनिक तंत्र की तरह बढ़ रहे भारतीय लोकतंत्र में निरंतर बाहुबल और धनबल हावी होता जा रहा है।
यही कारण है, कि राजनीति से उन राजनीतिक तत्वों का लोप होता जा रहा है। जिन का प्रावधान भारतीय संविधान के मूल में किया गया था।
आमतौर पर देखा जाए तो अधिकांश राजनेताओं पर कोई न कोई आरोप लगे हैं। कई बार तो यह आरोप सिद्ध होते भी नजर आने लगते हैं।
परंतु कोई निर्णायक कार्यवाही नजर नहीं आती। मीडिया में ऐसे ही एक खबर आ रही है। कि शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब ने बीजेपी नेता पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया है।
क्या है पूरी खबर….?
सूचना है, कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के विरुद्ध 100 करोड़ रूपए की मांग करते हुए मानहानि का दावा किया है।
सूत्रों के मुताबिक अनिल परब ने कहा कि, बीजेपी नेता सुमैया लगातार उनके विरुद्ध झूठे बयान दे रहे हैं। और आरोप लगा रहे हैं कि वह आपराधिक और भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त हैं।
बीजेपी नेता सोमैया ने रत्नागिरी में एक रिसॉर्ट के निर्माण के संबंध में परब पर आरोप लगाए थे। जिसके बाद परब ने सुमैया पर 100 करोड़ का हर्जाना मांगते हुए मानहानि का मुकदमा किया है।
अदालत ने लगाया बीजेपी नेता पर प्रतिबंध
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री द्वारा प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करते हुए, बीजेपी नेता सोमैया पर भविष्य में परब के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर सकती है। क्योंकि याचिका में परब ने इन प्रतिबंधों की भी मांग की है।