in

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पूरी की 251 महिलाओं को मां रेणुका जी के दर्शन करवाने की मन्नत, पढ़ें क्यों मांगी थी मन्नत

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पूरी की 251 महिलाओं को मां रेणुका जी के दर्शन करवाने की मन्नत, पढ़ें क्यों मांगी थी मन्नत

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पूरी की 251 महिलाओं को मां रेणुका जी के दर्शन करवाने की मन्नत, पढ़ें क्यों मांगी थी मन्नत

पांवटा साहिब के कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने की मन्नत को मात्र 3 माह में ही पूरी कर दी।

उन्होंने 251 महिलाओं को जिला सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी के दर्शन करवाकर अपनी इच्छा को पूरा कर दिया। पांच चरणो में ये यात्रा पूरी हुई।

अंतिम चरण में रविवार को 29 महिलाओं को श्री रेणुका जी के दर्शनों को ले गये। जिससे अब वह कुल 251 महिलाओं को यात्रा पूरी करवा चुके है।

Bhushan Jewellers Dec 24

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पाँवटा साहिब कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने रेणुका माता से मन्नत मांगी थी कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बनाया जाता है तो वह 251 महिलाओं को श्री रेणुका माता के दर्शन करवायेंगे।

यह मन्नत मीडिया में भी सुर्खियों में रही जिससे कांग्रेस के ही एक खेमे में हलचल मच गई थी। उसके बाद चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बनी और मुख्यमंत्री भी सुखविंदर सिंह सुक्खू बने।

अपनी मन्नत पूरी होने पर प्रदीप चौहान ने जनवरी में यह यात्रा शुरू कर दी थी जो मार्च में पांच चरणों में 251 महिलाओं को दर्शन करवाने के साथ पूरी हुई।

प्रदीप चौहान ने बताया कि “जैसी मेरी मन्नत थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बने तो मैं रेणुका माता के चरणों में 251 महिलाओं को रेणुका माता जी लेकर आऊंगा। आज यह मेरी मन्नत पूरी हो गई है।

आज मुझे 29 महिलाओं, इससे पहले अब तक में 222 महिलाओं को माता रानी के दर्शन करा चुका हूं। रेणुका माता जी का धन्यवाद जिनके आशीर्वाद कृपा से जनवरी 2023 से जो मेरी यात्रा चालू हुई थी उसको मार्च 2023 में पूरा कर दिया। माता रानी का आशीर्वाद कृपा मेरे ऊपर इसी प्रकार बनी रहे।”

Written by Newsghat Desk

Important Financial Planning Tips: वित्तीय विशेषज्ञों के ये टिप्स करेंगे फॉलो तो कभी नहीं होगी पैसे की कमी

Important Financial Planning Tips: वित्तीय विशेषज्ञों के ये टिप्स करेंगे फॉलो तो कभी नहीं होगी पैसे की कमी

Himachal Latest News: पांवटा साहिब में फिर बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, पुलिस को एक सप्ताह में मिली चौथी सफलता

Himachal Latest News: पांवटा साहिब में फिर बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, पुलिस को एक सप्ताह में मिली चौथी सफलता