मत खोलिए यह लिंक वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
लालच देते हुए आता है ये लिंक, क्या आप इस खतरे से सुरक्षित हैं ?
देखें कौन सा है ये खतरनाक लिंक
बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में हम जैसे जैसे अधिक से अधिक सुविधाएं जुटा रहे हैं, तो उसी क्रम में हमारे आसपास नयी-नयी समस्याएं भी लगातार पैदा हो रही है इन सभी समस्याओं में एक सबसे बड़ी समस्या है साइबर ठगी।
आप प्रतिदिन समाचार पत्रो अथवा सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें पा जाते होंगे जिनमें किसी न किसी के साथ साइबर ठगी हो गई होगी। सवाल यह है कि क्या आप इस खतरे से सुरक्षित हैं ?
यदि नहीं तो आपको भी यह खतरे का अंदाजा लगा कर खुद को सुरक्षित करना होगा। हम आपको एक ऐसे ही लिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर क्लिक करते ही आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
टैक्स रिफंड का लालच देते हुए आता है ये लिंक
अमेरिका और फ्रांस में बैठे साइबर क्रिमिनल्स भारत के लोगों से इनकम टैक्स रिफंड के बहाने ठगी कर रहे हैं, साइबर पीस फाउंडेशन और साइबर सिक्योरिटी फर्म ऑटोबाट की रिपोर्ट बताती है कि साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए एक मैसेज भेज रहे हैं और इस मैसेज में इनकम टैक्स रिफंड का लालच दिया जाता है।
पैसे को प्यार करने वाले लोग अपने टैक्स को वापस पाने के चक्कर में लिंक पर क्लिक करते हैं और मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाकर साइबर ठगी का शिकार बन जाते हैं।
यह है वह खतरनाक लिंक
आपको अपने आप को बचाकर रखने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वह कौन सी लिंक है जो आपके खाते को खाली कर सकने की क्षमता रखती है उस लिंक का पता // 204.44.124 [ . ] 160 / ITR . है।
आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे तुरंत एक टैक्स ई फाइलिंग पेज खुलेगा इस पेज पर आपसे आपके बैंक की पूरी डिटेल मांगी जाएगी और आपके खाते से रकम उड़ा दी जाएगी।
अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो उस पर किसी भी सूरत में क्लिक न करें और किसी भी लालच में न पड़ें अन्यथा अपना सब कुछ गंवा बैठेंगे।