in

मौनी रॉय की शादी पर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, लिखा भावुक पोस्ट….

मौनी रॉय की शादी पर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, लिखा भावुक पोस्ट….

मौनी रॉय की शादी पर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, लिखा भावुक पोस्ट….

बॉलीवुड की फेमस हस्ती मोनी राय अपनी शादी के बंधन में बंध गई है। वह हमेशा ही चर्चा में रहती हैं और इस बार वह चर्चा में अपनी शादी की वजह से हैं। मोनी रॉय ने बीते दिन अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी कर ली है।

उनकी शादी के कई फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। और फैंस ढेर सारी प्रतिक्रियाएं और बधाई दे रहे हैं। उनका इंडियन ब्राइडल लुक बहुत ही ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है।

उन्होंने गोवा में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मलयाली और बंगाली रीति रिवाज से शादी की इसी क्रम में उनको ढेर सारी बधाइयां मिली और देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उन्हें पोस्ट लिखकर बधाई दी है। यह बधाई संदेश पढ़ कर खुद मोनी राय भाऊक हो उठी।

Bhushan Jewellers Dec 24

क्या कहा स्मृति ईरानी ने पोस्ट में……

आपको याद दिला दें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में स्मृति ईरानी ने मोनी रॉय की मां का किरदार निभाया था। अब जब ऑनस्क्रीन बेटी की शादी हुई तो वह खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाई।

उन्होंने पोस्ट लिखकर मोनी रॉय और सूरज नाम्बियार को ढेर सारी बधाइयां दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘यह लड़की मेरी जिंदगी में 17 साल पहले आई थी तब लोग दावा करते थे कि वह अनुभवहीन है।

लेकिन यह उसका ज्ञान ही था जो वह अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए अपनापन, खुशी और जिंदगी की सीख ले कर आई। उनकी जिंदगी में मौनी का होना उनकी खुशकिस्मती है जैसे कि परिवार।

आज वह एक नए सफर की शुरुआत कर रही है भगवान उसे खुशी ,समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। लड़के के लिए, आप वैसे एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं। सूरज रम्बियार ईश्वर आप पर आशीर्वाद बनाए रखें ……मोनी लव यू।

पोस्ट पर मोनी की प्रतिक्रिया….

स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को पढ़कर मोनी राय खुद भावनाओं में बह गई। उन्होंने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘आपका साथ बहुत खूबसूरत हैं। मैं आपकी और आपके प्यार के लिए बहुत बहुत आभारी हूं। और आपको बहुत प्यार करती हूं।

यहां मैं आपको याद कर रही हूं ‘ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही कमेंट कर फैंस मोनी और सूरज को उनके जिंदगी के नए सफर के लिए उनको ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

 

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पुरुषों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलायेगा बादाम, सर्दियों में जरूर करें सेवन….

पुरुषों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलायेगा बादाम, सर्दियों में जरूर करें सेवन….

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में

दुनिया के 30 हजार करोड़पति देखते ही देखते हो गए कंगाल ? जानें ऐसी क्या उथल-पुथल हुई 3 महीने में