in

यहां 100 के पार हुआ डीजल, नहीं थम रही महंगाई

यहां 100 के पार हुआ डीजल, नहीं थम रही महंगाई

यहां 100 के पार हुआ डीजल, नहीं थम रही महंगाई

प्रतिदिन बढ़ रहा है भाव, टॉप पर है मुंबई

भारत में महंगाई जिस तरह से अपने पैर फैला रही है उससे ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द ऐसा समय आ जाएगा जब मध्यम और निम्न वर्ग के उपभोग के लिए कोई सस्ता संसाधन बचेगा ही नहीं।

BMB01

भारत में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार चिंता की वजह बने हुए हैं अभी ताजा सूचना के मुताबिक भोपाल में डीजल फिर से 100 के पार पहुंच गया है।

प्रतिदिन बढ़ रहा है भाव

1 दिन स्थिर रहने के बाद फिर से पेट्रोल और डीजल रफ्तार पकड़ने लगे हैं, आपको बता दें कि डीजल के दाम 30 से 32 पैसे तो वही पेट्रोल के दाम 21 से 25 पैसे बढ़े हैं।

Bhushan Jewellers 04

बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत है 102.64 तथा डीजल की कीमत 91.07 रुपये पहुंच गई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय है।

टॉप पर है मुंबई

अगर हम चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो मुंबई को सबसे टॉप पर पाएंगे। आपको बता दें कि मुंबई में पेट्रोल 108.43 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 98.48 रुपए प्रति लीटर है।

जबकि दिल्ली में यह कीमत क्रमसः 102.64 रुपये/ली. तथा 91.07 रुपये/लीटर है। तथा कोलकाता में 103.36 रुपये/लीटर तथा 94.17 रुपये/लीटर है।

अगर बात पूरे देश की करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा भोपाल में है जहां पेट्रोल 111.14 रुपये/लीटर तथा डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।

Written by newsghat

विभागाध्यक्ष अधीनस्थ अधिकारों को न भेजे बैठक में, मुद्दों को गंभीरता से लें : सीमा कन्याल

विभागाध्यक्ष अधीनस्थ अधिकारों को न भेजे बैठक में, मुद्दों को गंभीरता से लें : सीमा कन्याल

करोड़ो के गबन में Unitech के फाउंडर गिरफ्तार

करोड़ो के गबन में Unitech के फाउंडर गिरफ्तार