in

युवक और युवती करते थे ऐसा घिनौना काम, पुलिस ने दबोचे

युवक और युवती करते थे ऐसा घिनौना काम, पुलिस ने दबोचे

युवक और युवती करते थे ऐसा घिनौना काम, पुलिस ने दबोचे

मौके पर बरामद की 1 किलो 803 ग्राम चरस

हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया लगातार अपना जाल बिछाया जा रहा है। वही, माफिया पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में मंडी पुलिस ने औट में 2 लोगों से 1 किलो 803 ग्राम चरस बरामद की है। इस बारे में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी पुलिस ने दो लोगों को चरस की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि हाऊस नंबर 201/8 मोहल्ला कुम्हार गली नजदीक रानीताल नाहन सिरमौर निवासी मोहसिन अली सईद (25) पुत्र शराफत अली और ननिका पुत्री दलीप निवासी सलोगड़ा तहसील सदर जिला सोलन चरस की इस खेप को कुल्लू के पतलीकूहल से लेकर आ रहे थे।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस दौरान औट थाने के पास उन्हें रूटीन चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस पतलीकूहल में जाकर भी छानबीन कर सकती है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में नशा माफिया पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जो लोग युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में डाल रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Written by Newsghat Desk

एक नाम पर कई सिम पर सरकार सख्त : बंद होना वाले हैं ढेरों SIM कार्ड

एक नाम पर कई सिम पर सरकार सख्त : बंद होना वाले हैं ढेरों SIM कार्ड

कार में ले जा रहा था चरस, पुलिस के हाथ चढ़ा

कार में ले जा रहा था चरस, पुलिस के हाथ चढ़ा