in

युवती ने थाने में रचाई शादी, पढ़े क्या है पूरा मामला

युवती ने थाने में रचाई शादी, पढ़े क्या है पूरा मामला

युवती ने थाने में रचाई शादी, पढ़े क्या है पूरा मामला

युवती को समझाने में पुलिस के छूटे पसीने,

क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं ?

यह खबर अन्य खबरों से थोड़ा अलग है। जहां युवती के जिद के आगे प्रेमी परिवार, यहां तक कि पुलिस तक को झुकना पड़ा।

घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से संबंधित है। जहां थाने के मंदिर परिसर में युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली।

इस मौके पर दोनों पक्षों के परिवार सहित पुलिस भी मौजूद रहीं। सूत्रों के मुताबिक, घटना नेबुआ थाना क्षेत्र की है।

Bhushan Jewellers Dec 24

क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं ?

आपको बता दें, नेबुआ नौरेगिया थाना के कौवासार गांव के निवासी रंजना कुशवाहा तथा मनीष कुशवाहा पिछले 2 वर्षों से आपस में प्रेम प्रसंग में हैं।

यह खबर जब घरवालों को पड़ी तो दोनों प्रेमी घर छोड़कर गोरखपुर फरार हो गए। लेकिन साथ में जीने मरने की इरादे के साथ आगे प्रेमी जोड़ा ज्यादा देर नहीं टिक सका और प्रेमी लड़की को छोड़कर फरार हो गया।

फिर क्या, गुस्से से तिलमिला युवती सीधे थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करने लगी तथा युवक से शादी करने की जिद पकड़ कर बैठ गई।।

युवती को समझाने में पुलिस के छूटे पसीने

जब युवक युवती को छोड़कर फरार हो गया। तो युवती पुलिस थाने पहुंच गई। जहां पुलिस को प्रेमी के परिजनों को थाना बुलाना पड़ा। युवती को समझाने की पुरजोर कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मानी।

अंततः 2 दिन के जद्दोजहद के बाद पुलिस ने युवक और युवती की शादी करा दी। और प्रेमी के साथ विदा हो गई। इसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली।

Written by Newsghat Desk

डोंडली-माजरी गांव में गरजे कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर

डोंडली-माजरी गांव में गरजे कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर

कोरोना वायरस का नया खतरनाक वेरिएंट R1 आया सामने

कोरोना वायरस का नया खतरनाक वेरिएंट R1 आया सामने