in

यूं पकड़ी चाइनीज कंपनी की चोरी, 653 करोड़ Tax की डिमांड…

यूं पकड़ी चाइनीज कंपनी की चोरी, 653 करोड़ Tax की डिमांड…

यूं पकड़ी चाइनीज कंपनी की चोरी, 653 करोड़ Tax की डिमांड…

Xiaomi पर आयकर विभाग का शिकंजा…

 

Xiaomi से आयकर विभाग ने की 653 करोड़ रुपये के टैक्स की डिमांड
Oppo के दफ्तरों की भी ली गई तलाशी
राजस्व सतर्कता निदेशालय (DRI) ने चाइनीज मोबाइल कंपनी Xiaomi टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Xiaomi India) को तीन कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह नोटिस 653 करोड़ रुपये के कर की हेरफेर से संबंधित हैं. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई.

Bhushan Jewellers Dec 24

पीआईबी पर जारी बयान के अनुसार, जांच के दौरान डीआरआई ने Xiaomi India और उसके मैन्यूफैक्चरर्स के यहां सर्च ऑपरेशन कर कई दस्तावेज बरामद किए. इन दस्तावेजों से पता लगा कि Xiaomi India अंडरवैल्यूएशन का सहारा लेकर कस्टम ड्यूटी की हेराफेरी कर रही थी।

इसके अलावा कंपनी Qualcomm USA और Beijing Xiaomi Software Co को कांट्रैक्ट की बाध्यताओं के चलते रॉयल्टी व लाइसेंस शुल्क भेज रही थी।

डीआरआई ने फॉक्सकॉन की भारतीय इकाई भारत एफआईएच और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के फैक्ट्रीज की भी तलाशी ली।

ये दोनों कंपनियां श्याओमी के लिए कांट्रैक्ट पर मैन्यूफैक्चरिंग करती हैं. जांच में पाया गया कि MI ब्रांड नाम से स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी श्याओमी या तो इन्हें बाहर से मंगाती है या बाहर से आए कल-पुर्जों को यहां असेंबल करती है तथा इसमें बाहर से आए सामानों की वैल्यू कम दिखाकर कस्टम ड्यूटी बचाने का प्रयास किया गया है।

डीआरआई ने देखा की श्याओमी और उसके लिए मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों ने इस तरीके से तीन साल में 653 करोड़ रुपये के टैक्स की चोरी की है और डीआरआई ने नोटिस में इसी की रिकवरी की मांग की है यह मामला 01 अप्रैल 2017 से 30 जून 2020 के बीच का है।

आयकर विभाग ने एक अन्य चाइनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो के परिसरों की भी तलाशी ली तथा विभाग ने पिछले सप्ताह कहा था कि इन दोनों चीनी कंपनियों के ऊपर 1000 करोड़ रुपये तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है।

जबकि आयकर विभाग ने तब दोनों कंपनियों का नाम जाहिर नहीं किया था, लेकिन श्याओमी और ओप्पो का नाम सामने आ ही गया था.

Written by Newsghat Desk

हिमाचल के जंगल में फिर लटका मिला युवक का शव..

हिमाचल के जंगल में फिर लटका मिला युवक का शव..

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत