यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते बढ़ी विद्युत समस्या : सुखराम चौधरी
युद्ध के चलते विश्व भर में बढ़े कोयले के दाम, इसी कारण प्रभावित हो रही विद्युत व्यवस्था..
प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते विश्व भर में कोयले के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जबकि विद्युत उत्पादन के लिए कोयला अहम संसाधन है, ऐसे में कोयले के दामों में वृद्धि के कारण विद्युत उत्पादन में कमी आई है।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ये बात पत्रकार वार्ता के दौरान लगातार बढ़ रहे पावर कट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार विद्युत समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास कर रही है। यहां तक कि पड़ोसी राज्यों से महंगे दामों पर बिजली खरीद कर आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बरसात की कमी के कारण भी विद्युत उत्पादन में कमी आई है। जैसे ही एक अच्छी बरसात होगी, इसके साथ ही काफी हद तक विद्युत उत्पादन की समस्या का समाधान हो जाएगा।