यूपी : प्रचार का अंतिम दिन, आखिरी दिन नेताओं ने लगाया जोर
उत्तर प्रदेश के चुनाव जंग का यह आखिरी पड़ाव है। इस चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। सभी नेता भी पूरी ताकत से प्रचार में लगे हुए हैं। सभी दलों के नेता पूर्वांचल के मतदाताओं को रिझाने की आखिरी कोशिश करेंगे।
प्रधानमंत्री से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक सबने काशी में डेरा जमाया हुआ है। प्रधानमंत्री 2 दिनों से काशी दौरे पर है। कल शाम रोड शो करने के बाद आज उनका जनसभा करने का कार्यक्रम है। वहीं अन्य दल के नेता भी पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में रैली करेंगे।
प्रधानमंत्री के काशी दौरे का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री के काशी दौरे का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार शाम उन्होंने पटेल चौक से लंका गेट तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। आज उनका जनसभा करने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी आज खजुरी गांव में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर जनसभा करेंगे।
सीएम योगी की 5 सभाएं
मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ आज पूरे दमखम से प्रचार करेंगे। योगी आज सोनभद्र, भदोही और आजमगढ़ में ताबड़तोड़ 5 जनसभाएं करेंगे। दोपहर बाद 3 बजे लखनऊ में प्रेस कान्फ्रेंस का भी उनका कार्यक्रम है।
अखिलेश भी लगाएंगे जोर
सपा अध्यक्ष आज और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वे आजमगढ़, मिर्जापुर और जौनपुर में रैली कर गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे।
भाजपा नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां
तथा तीन भाजपा हो गया विपक्षी सपा कोई भी दल प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अंतिम समय का प्रचार कितना महत्वपूर्ण होता है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्वाचल के जिलों में मौजूद रहकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। गृह मंत्री जौनपुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा भदोही में चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी कमल खिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज दोपहर 2 बजे मिर्जापुर में दोनों की जनसभा होनी है जहां वह पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
आज बंद हो जाएगा प्रचार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम बंद हो जाएगा। प्रदेश की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। 54 सीटों में से चकिया, रॉबर्ट्सगंज और दुद्दी पर शाम 4 बजे प्रचार बंद हो जाएगा। बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार समाप्त होगा।