in

यूपी में होंगी 200 से अधिक रैलियां : भाजपा

यूपी में होंगी 200 से अधिक रैलियां : भाजपा

यूपी में होंगी 200 से अधिक रैलियां : भाजपा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए, बीजेपी के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है।

बता दें, कि अबकी बार जातिगत वोटरों को तोड़कर समेटने का काम किया जाएगा। भाजपा के एक-एक पदाधिकारी ने बताया, कि यूपी में ओबीसी से जुड़ी जातियों के लिए कुल 200 छोटी बड़ी रैलियां की जाएगी। उन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। इन रैलियों में विभिन्न बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा।

बीजेपी यादव सम्मेलन का कर रही है, खाका तैयार

आपको बता दें, कि अबकी बार बीजेपी यादव वोटरों को पूरी तरह साधने की तैयारी कर चुकी है। जिसका प्रारंभ नवरात्रि से करेगी।

Bhushan Jewellers Nov

जिसमें छोटी-छोटी जातियों से जुड़ 200 से अधिक रैलियां का बिगुल बजाते हुए, सम्मेलन आयोजित कराए जाएंगे, आपको मालूम हो इन रैलियों में संबंधित जाति के नेताओं को बुलाया जाएगा।

जिसमें मुख्य थे, यादव सम्मेलन। इन रैलियों में भूपेंद्र यादव, सुशील मोदी, रमेश टेकी आदि नेताओं को बुलाए जाने की तैयारी है। इतना ही नहीं रैली है, जातिगत ही आयोजित होगी।

जातिगत इलाके केे हिसाब से तय होगी रैली

आपको जानकर आश्चर्य होगा, कि अबकी बार बीजेपी जातिगत रैलियों बहुसंख्यक का स्थान के आधार पर कराएगी।

जिससे उसमें संबंधित जाति के छोटे-बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। रैलियों की जगह जाति विशेष बोलता के हिसाब से तय होगी।

इसके अलावा तेली, शाक, कुशवाहा, विश्कर्मा, दरजी, मौर्य, साधु, पाल, शिवहरे समेत अन्य जातियों के सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे।

लेकिन इससे बीजेपी का क्या फायदा और अन्य पार्टियों का क्या हिसाब होगा, यह समय बताएगा।

Written by newsghat

विवो का डबल धमाका इंडिया में लांच X70 pro और X70 pro प्लस, पढ़ें क्या है खास

विवो का डबल धमाका इंडिया में लांच X70 pro और X70 pro प्लस, पढ़ें क्या है खास

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया मुश्किल दौर में, सरकार ने लगाया 3,050 करोड़ जुर्माना

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया मुश्किल दौर में, सरकार ने लगाया 3,050 करोड़ जुर्माना