in

राष्ट्रीय ओपन गतका चैंपियनशिप में पांवटा साहिब गतका अकेडमी के युवाओं ने चमकाया नाम

राष्ट्रीय ओपन गतका चैंपियनशिप में पांवटा साहिब गतका अकेडमी के युवाओं ने चमकाया नाम

पांवटा साहिब के अजयवीर ने डबल कृपाल घुमाने के मुकाबले में गोल्ड पर किया कब्जा

सिंगल कृपाण मुकाबले में कमलजीत सिंह ने किया तृतीय स्थान प्राप्त

राष्ट्रीय ओपन गतका चैंपियनशिप में पांवटा साहिब गतका अकेडमी के युवाओं ने चमकाया नाम

गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया की 5वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ओपन गतका चैंपियनशिप का आयोजन पटियाला के नेशनल फिजिकल कॉलेज में किया गया।

इस मौके पर गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट हरचरण सिंह भुल्लर (आईपीएस) व राजेंद्र सिंह सोहल मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। मुख्य मेहमानों द्वारा इस चैंपियनशिप की शुरुआत की गई।

इस राष्ट्रीय ओपन गतका चैंपियनशिप में हिमाचल से पांवटा साहिब की साहिबजादा बाबा अजीत सिंह गतका एकेडमी के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 राज्य के खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए डबल कृपाण घुमाने में अजयवीर सिंह ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया।

Bhushan Jewellers Nov

वही सिंगल कृपाण घुमाने के इवेंट में गतका एकेडमी के खिलाड़ी कमलजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर फेडरेशन के कौमी प्रधान श्री भुल्लर ने भाग लेने वाले सभी राज्यों के इंचार्ज को संबोधन करते हुए कहा की गतका फल फूल रहा है।

उन्होंने कहा की गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया को हर राज्य जिला व तहसील लेवल पर रजिस्टर करवाएं तथा स्टेट गतका फेडरेशन अपने-अपने राज्यों में रजिस्टर हो वह ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खिलाड़ियों को गतका खेल के साथ जुड़ कर उन्हें संगठित करवाए जाए।

इस मौके पर गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के सुबा प्रधान हरजिंदर सिंह सोहल ने कहा कि उनकी फेडरेशन पंजाब के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष में गतका खेल को जंगी पत्थर पर प्रफुल्लित करने के यत्न किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में पंजाब समेत सभी राज्यों में गतके के बड़े टूर्नामेंट आयोजित करवाने की योजना की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी बलजिंदर सिंह तूर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, तेलगाना, आसाम, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, केरला, नागालैंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, तमिलनाडु, गोवा छत्तीसगढ़ और दादर नगर हवेली, मुंबई जैसे राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।

साहिबजादा बाबा अजीत सिंह गतका एकेडमी के कोच जत्थेदार भूपेंद्र सिंह खालसा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस मौके पर जगदीश सिंह कुराली, मनजिंदर सिंह विक्की, पलविंदर सिंह कंडा, जसविंदर सिंह पाबला, परविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में 5 अक्तूबर को इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण 

पांवटा साहिब में 5 अक्तूबर को इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण 

300 से अधिक भारतीयों ने छुपा रखा है विदेश में पैसा