in

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जाने किस सीट का लिया नाम

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जाने किस सीट का लिया नाम

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जाने किस सीट का लिया नाम

 

देश सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव चल रहा है। कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई जनाधार को वापस लाने के लिए कोशिश में लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में तो खुद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ रही है।

अन्य राज्यों में भी पार्टी ने अपने कद्दावर नेताओं को तैनात कर रखा है। इन सबके बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी। एक मीडिया संस्था से बात करते उन्होंने कहा कि “सब मुझसे उम्मीद कर रहे हैं कि मैं मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश के किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़कर राजनीतिक पारी की शुरुआत करू।

Bhushan Jewellers Dec 24

आखिर क्यों लिया मुरादाबाद का ही नाम ?

इस बात में कोई शक नहीं है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनाव के साथ-साथ 24 के आम चुनाव के लिए भी अपनी तैयारी कर रही है। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र का नाम एक योजना के तहत लिया है। दरअसल खुद उनका जन्म भी मुरादाबाद में ही हुआ है और वह यहां के निवासी हैं।

18 अप्रैल 1969 को जन्मे वाड्रा मुरादाबाद शहर से ताल्लुक रखते है। शिवा डराने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि

“मुझसे सब उम्मीद कर रहे हैं कि मैं मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश का कोई शहर चुन राजनीतिक तौर पर बाहर निकलो और पार्लियामेंट में जाऊं। हालांकि अभी देखते हैं कि मैं 2024 चुनाव में भाग लूंगा या नहीं। फिलहाल में हर दिन लोगों की सेवा कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा “चुनाव हो या ना हो मैं देश भर में मंदिर,मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारा मैं जाता हूं, और जब मैं इतने लंबे वक्त से मेहनत कर रहा हूं तो राजनीति में जिस जगह से उतरूंगा तो हम बदलाव आएगा।

वहां के लोगों की भी प्रगति भी होगी। जब प्रियंका घर आती हैं तो हम राजनीति को लेकर चर्चा करते हैं। साथ ही गांव गरीब के परेशानियों पर भी बात करते हैं।”

राजनीतिक पंडित उनके इस बयान को 2024 की आम चुनाव के संदर्भ में देख रहे हैं। पर्यवेक्षकों का मानना है कि रॉबर्ट वाड्रा 2024 का आम चुनाव लड़े वह मुरादाबाद या फिर गांधी परिवार के किसी सीट सीट से चुनावी पदार्पण कर सकते हैं।

पद के लिए नहीं सोचते राहुल और प्रियंका

चनका गांधी के बतौर यूपी सीएम के सवाल पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कभी पद के लिए नहीं सोचते। राजनीति उनके खून में है। वह सभी लोगों के लिए मेहनत करेंगे।

लोग चाहते हैं वह सीएम बने लेकिन यह कांग्रेस पार्टी और प्रियंका का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहती हैं। यह उन को तय करना है कि वह अपना दायरा यूपी तक रखना चाहेंगी या पूरे देश में फैलाना चाहेंगी क्योंकि वह 1 नेशनल लीडर है।

चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि “कांग्रेस का रिजल्ट अच्छा होगा और हम डबल डिजिट मे पहुंचेंगे। लोगों के सहयोग से आम जनता को एक अच्छी सरकार देंगे। कांग्रेस पार्टी ने पांचों राज्यों में पूरी मेहनत की है। हम देश भर के लोगों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।”

लंबे समय से उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच है प्रियंका : वाड्रा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रियंका गांधी की सक्रियता पर सवाल पूछे जाने पर वाड्रा ने कहा कि “प्रियंका बहुत लंबे वक्त से उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच में है।

वह हमेशा किसानों की सहायता के लिए खड़ी रहती हैं आपको याद होगा आज जब वह लखीमपुर हिंसा मामले में जब पीड़ितों से मिलने पहुंची तो ने जाने से रोक दिया गया।

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल है। इसलिए ही प्रियंका ने “लड़की हूं लड़ सकती हूं” कैंपेन की शुरुआत की है, लोग प्रियंका के साथ सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं।

हर समय रहेंगे जनता के बीच

चुनाव हो या ना हो लेकिन प्रियंका राहुल और मैं हमेशा जनता के लिए खड़े रहेंगे। यूपी में छठा चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और हर तबके के लोग कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए नई उमंग के साथ वोट कर रहे हैं।

जनता देख रही है कि राहुल हर मुद्दे को उठा रहे हैं फिर सरकार चाहे सरकार उनकी आवाज दबाने की कितना ही कोशिश क्यों ना कर ले। मेरे लिए कुछ बीते 8 सालों से मुश्किलें खड़ी की जा रही है। हमारे परिवार की सुरक्षा हटाई गई लेकिन हम नहीं डरे।

सरकार पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने कहा कि “देशभर में महंगाई बढ़ गई है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है। कोविड के दौरान कितने हालात खराब रहे। सरकार ने अस्पतालों के बदले सेंट्रल विस्टा अन्य प्रोजेक्टों पर पैसा खर्च किया। “

Written by Newsghat Desk

झारखंड लोक सेवा आयोग में फिर निकली वैकेंसी जल्द करें अप्लाई….

झारखंड लोक सेवा आयोग में फिर निकली वैकेंसी जल्द करें अप्लाई….

पावर कट : रविवार को पांवटा साहिब और शिलाई के इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित

पावर कट : रविवार को पांवटा साहिब और शिलाई के इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित