in

वनतारा वन्यजीव केंद्र: एशियाई शेर से लेकर स्नो टाइगर तक को मिलेगा नया घर! क्या है वनतारा? जिसका पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

वनतारा वन्यजीव केंद्र: एशियाई शेर से लेकर स्नो टाइगर तक को मिलेगा नया घर! क्या है वनतारा? जिसका पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

वनतारा वन्यजीव केंद्र: एशियाई शेर से लेकर स्नो टाइगर तक को मिलेगा नया घर! क्या है वनतारा? जिसका पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

वनतारा वन्यजीव केंद्र: एशियाई शेर से लेकर स्नो टाइगर तक को मिलेगा नया घर! क्या है वनतारा? जिसका पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

 

वनतारा वन्यजीव केंद्र: Reliance Industries के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के जामनगर में वनतारा (vantara) वन्य जीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।

Indian Public school

बता दें कुछ समय पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने vantara venture का आरंभ किया था। यह vantara venture भारत के साथ-साथ दुनिया भर के जानवरों के बचाव अभियान हेतु शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।

Bhushan Jewellers 2025

हाल ही में इसी वनतारा वेंचर के अंतर्गत वन्यजीव बचाव, पुनर्वास, संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है। यह केंद्र रिलायंस इंडस्ट्री की जामनगर रिफायनरी परिसर के 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में स्थित है।

क्या है वनतारा जामनगर केंद्र और यहाँ की विशेषता?

बात करें वनतारा के इस विशेष केंद्र की तो वनतारा जामनगर केंद्र में 2000 से ज्यादा अधिक प्रजातियों के जानवरों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

यहां बीमार, संकटग्रस्त, लुप्तप्राय जानवरों को आश्रय प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में वनतारा के संरक्षण में करीबन डेढ़ लाख से ज्यादा जानवर रह रहे हैं।

वनतारा में इन वन्यजीवों के बचाव और संरक्षण हेतु सभी मॉडर्न सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है। यहां जानवरों के लिए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल तैयार किया गया है जहां जानवरों को MRI, CT-SCAN, ICU,OT जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

यहां के अस्पताल में जानवरों के लिए एक्सपर्ट वेटरनरी डॉक्टर की नियुक्ति भी सुनिश्चित की गई है।

जहां वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सक तथा OT स्पेशलिस्ट जैसे विभागों में नियुक्त किये गए वर्ल्ड क्लास स्पेशलिस्ट जानवरों की देख-रेख कर रहे हैं।

क्या है वनतारा को बनाने का लक्ष्य?

वनतारा राष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीव संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला केंद्र है। पिछले कुछ समय से ही वनतारा ने देश और दुनिया के कई जानवरों को अपने केंद्र में संरक्षण प्रदान किया है।

यह केंद्र केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी जानवरों को भी यहां लेकर आ रहा है और उन्हें पुनर्वास प्रदान कर रहा है।

इस केंद्र का मुख्य लक्ष्य विलुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षण प्रदान करना और उनके प्रजनन में मदद करना है ताकि वन्य जीवों का संरक्षण हो सके और लुप्त होती प्रजातियों को संरक्षण प्रदन कर फिर से उन्नत किया जा सके।

वर्तमान में वनतारा के संरक्षण केंद्र में एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेड तेंदुआ, गोल्डन टाइगर, स्नो टाइगर, स्नो लेपर्ड, चिंपांजी, ओरांगुटान, दरियाई घोड़ा, मगरमच्छ, जेब्रा, जिराफ, बंदर, अजगर, दो मूंह वाला सांप, दो सिर वाला कछुआ ,सील जैसे विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को आश्रय दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इस अनोखी पहल की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च 2025 को वनतारा के जामनगर स्थित केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा के इस विशेष केंद्र में वन्यजीवों के साथ 7 घंटे बिताए।

जहां उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के शावकों को दूध पिलाया और जानवरों के अस्पताल का दौरा भी किया। उन्होंने इस केंद्र में जानवर हुए उपचार की प्रक्रिया, MRI एवं OT रूम को भी देखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान वनतारा केंद्र की प्रशंसा भी की और उन्होंने मुकेश अंबानी और पुत्र अनंत अंबानी द्वारा की गई इस पहल को सराहा।

उन्होंने इस पूरे प्रबंध में केंद्र सरकार के सहयोग की बात भी की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि भारत अब राष्ट्रीय स्तर पर वन्यजीव संरक्षक की भूमिका निभाने वाला है, जहां प्रकृति और पर्यावरण के बीच बेहतर संतुलन बनाए जाने की कोशिश की जाएगी।

कुल मिलाकर वनतारा वन्य जीव बचाव ,पुनर्वास केंद्र वन्य जीव संरक्षण के अंतर्गत की गई एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वनतारा का यह दौरा इस बात की और इशारा कर रहा है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार भी इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में जरूरी कदम उठाएगी और पर्यावरण और प्रकृति की इस धरोहर को बचाने में इस प्रकार की NGO’स और संगठनों का साथ देगी।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Paonta Sahib: महिला दिवस पर सपना पूरा, पांवटा साहिब की मनवीन ने भारतीय सेना में पासआउट किया कमीशन

Paonta Sahib: महिला दिवस पर सपना पूरा, पांवटा साहिब की मनवीन ने भारतीय सेना में पासआउट किया कमीशन

इनकम टैक्स का नया नियम: अब अधिकारियों को मिलेगा करदाताओं के डिजिटल स्पेस का एक्सेस

इनकम टैक्स का नया नियम: अब अधिकारियों को मिलेगा करदाताओं के डिजिटल स्पेस का एक्सेस