वारदात : पत्नी को साथ बिठाकर गाड़ी खाई मे गिराई
हादसे मे महिला की मौत, चालक की हालत गंभीर…
महिला ने पिता को पहले ही बता दी थी झगड़े की बात, मामला दर्ज
न्यूज़ घाट/सोलन
पत्नी के साथ बहस से गुस्साए पति ने पत्नी को गाड़ी मे साथ बिठाकर वाहन खाई में गिरा दिया।
हादसे मे महिला की मौत हो गई जबकि खुद चालक की हालत गंभीर है। मामला सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र के नाल भागड़ा गांव का है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ और बाद में पिकअप में पत्नी को साथ बैठाकर वाहन को जानबूझ कर खाई में गिरा दिया।
इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। झगड़े की बात मृतक महिला ने पहले ही फोन पर अपने पिता से बता दी थी। इसके बाद पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक़ नाल भागड़ा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का पत्नी आशा के साथ पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें : Crime : युवती को पहले नौकरी पर रखा, फिर लूटी अस्मत
हादसा : नदी के किनारे से युवक का बरामद शव, आखिर किसका….
दर्दनाक हादसा : सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, दो घायल
इसके बाद आशा को सरेंद्र पिकअप में बैठाकर नालगाढ़-सवारघाट मार्ग पर ले गया। कुंडलू पंचायत के पानी मोड़ पर पिकअप को 60 फीट गहरी खाई में उतार दिया।
हादसा देर रात सुनसान जगह पर हुआ, जिससे किसी को पता नहीं चला। सुबह के समय घास लेने गए ग्रामीणों ने वाहन को खाई में गिरा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : यहां भर्ती नही किए जाएंगे कोरोना संक्रमित….
तस्करी : गाड़ी से बरामद की अवैध शराब की 10 पेटियां
दाखिले : ऐसी होगी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया….
यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस का सड़क से बाहर निकला अगला टायर
महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस दंपती के दो बच्चे हैं।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला के पिता रघुबीर सिंह के बयान पर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।