Asha Hospital
in

वारदात : प्रदेश में व्यवसाई पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास

वारदात : प्रदेश में व्यवसाई पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास

वारदात : प्रदेश में व्यवसाई पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास

307 व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

प्रदेश में एक व्यवसाई पर तेजधार हथियारों से हमला करने व स्र्कार्पियो गाड़ी से कुचलने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला पुलिस थाना नालागढ़ के दभोटा का है।

Shri Ram

पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 307 व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी दभोटा ने बताया कि यह दभोटा बाजार में सर्विस स्टेशन चलाता है।

बीते कल रात करीबन 9.20 बजे जब यह अपने साथी विजय कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी दभोटा के साथ स्कूटी पर नालागढ़ भरतगढ़ रोड़ पर अपने घर के बाहर पहुंचा तो गुरजीत, शीलू व काकू वहां आ धमके।

इन तीनों के साथ अन्य लोग भी थे और रास्ता रोककर सब ने डंडो, सरियों व दराट के साथ इसके साथी विजय कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया।

JPERC 2025

मारपीट के दौरान इन लोगों ने विजय कुमार पर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाकर इसे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान इसके वायें पैर व टांग तथा इसके साथी विजय कुमार को गंभीर चोटें आईं।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद हमलावरों के खिलाफ 341, 323, 34 व 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

देसी कट्टा और सल्फास लेकर पहुंचा अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलने, जाने क्या था इरादा

देसी कट्टा और सल्फास लेकर पहुंचा अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलने, जाने क्या था इरादा

फर्जीवाड़ा : शातिरों ने युवक के खाते से उड़ाए 6 लाख 22 हजार

फर्जीवाड़ा : शातिरों ने युवक के खाते से उड़ाए 6 लाख 22 हजार