in

वारदात : बंद गठड़ियों दो महिलाओं के शव बरामद, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

वारदात : बंद गठड़ियों दो महिलाओं के शव बरामद, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

वारदात : बंद गठड़ियों दो महिलाओं के शव बरामद, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

इलाके में सनसनी, शव पुलिस ने कब्जे में लिए

औद्योगिक क्षेत्र परमाणु के निकट कोटी गांव के समीप चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त शव गठड़ीबन्द कपड़े के अंदर थे।

Indian Public school

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कबाड़ी ने पहले इन गठड़ियों को देखा। इसमें शक होने का अंदेशा हुआ तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी गई।

Bhushan Jewellers 2025

प्रधान ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद परमाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गठड़ियों को अपने कब्जे में लिया।

इसके बाद फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची तो चादर में लिपटी हुई गठड़ियों को खोला गया। जिसमें महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। फिलहाल महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कोटी डाउनहिल साइड के पास चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव मिले हैं।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। वही पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

Written by newsghat

सिरमौर की बेटी का एमबीबीएस में चयन, इलाके में खुशी की लहर….

सिरमौर की बेटी का एमबीबीएस में चयन, इलाके में खुशी की लहर….

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास

Telegram के ये 7 शानदार फीचर्स जो आपको पता होने चाहिए, आइए जाने इसमें क्या है खास